अपडेटेड 24 January 2025 at 18:42 IST

कानपुर चिड़ियाघर में कर सकेंगे छोटे कंगारू के दीदार, जेब्रा और मकाऊ भी बने में आकर्षण का केंद्र

कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है अब यहां पर आने वाले दर्शक कई नए वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी

कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है अब यहां पर आने वाले दर्शक कई नए वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। कानपुर चिड़ियाघर उत्तर भारत का पहला ऐसा चिड़ियाघर बन गया है, जहां दर्शक कंगारू देख सकेंगे। गुजरात से दो कंगारू का जोड़ा कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है।

प्राणी उद्यान में कंगारू दर्शकों की कौतूहल का विषय बने हुए हैं। दरअसल अधिकतर लोगों ने अभी तक कंगारू को केवल तस्वीरें और वीडियो में ही देखा है। भारत में कंगारू की संख्या बेहद कम है। वही उत्तर भारत में कानपुर प्राणी उद्यान पहला चिड़ियाघर बन गया है जहां अब दर्शक कंगारू देख सकेंगे।

वालाबी प्रजाती के कंगारू की हाइट साढ़े 3 फीट

कंगारू की छह प्रजातियों में से एक वालाबी का दीदार यहां पर दर्शक कर सकेंगे। वालाबी प्रजाती के कंगारू की हाइट साढ़े 3 फीट होती है जबकि आम कंगारू 5 फीट लंबा होता है। इसके अगले पैर छोटे व पीछे पैर बड़े होते हैं। इसके पेट में थैली होती हैं। जिसमें वह बच्चे को रखते है। छोटा कंगारू यानी वालाबी शाकाहारी होता है और कानपुर प्राणी उद्यान का वातावरण इसे सूट करेगा।
गुजरात के वनतारा से लाया गया है। कंगारू आस्ट्रेलिया का वन्यजीव है। यह पीछे के पैरों पर उछल कर चलता है। यह अपने पैरों से कई फीट दूर तक छलांग लगा सकते हैं।  चिड़ियाघर में पहुंच रहे दर्शक इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं।

Advertisement

जेब्रा और मकाऊ भी बने कानपुर जू में आकर्षण का केंद्र

चार वालाबी ( छोटा कंगारू) के साथ दो जेब्रा और दो जोड़ी मकाऊ को भी लाया गया है। इन सभी को बाडों में छोड़ दिया गया है। काफी लंबे समय से यहाँ पर जेब्रा नही थे ऐसे में जेब्रा को देखने वाले दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी 'प्रोजेक्ट चीता' की झलक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 18:42 IST