अपडेटेड 4 November 2025 at 08:55 IST
UP: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत, एक ही परिवार के थे मृतक
यूपी के बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक आर्टिका कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर प्लेट वाली अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के पास सोमवार देर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ट्रक से टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आर्टिका कार और ट्रक की टक्कर
बाराबंकी SP अर्पित विजयवर्गीय ने घटना के संबंध में बताया, "रात करीब 10 बजे देवा थाना क्षेत्र के तहत देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक आर्टिका कार और ट्रक की टक्कर हो गई। आर्टिका में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें कार चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों वाहन अलग-अलग दिशाओं से आ रहे थे और आमने-सामने टकरा गए।"
बिना नंबर प्लेट की थी कार
कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अर्टिगा कार बिना नंबर प्लेट की थी। दोनों गाड़ियां अलग-अलग दिशा से आ रही थी और सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उस पर नंबर प्लेट नहीं लगे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 08:55 IST