Advertisement

अपडेटेड 2 August 2024 at 21:41 IST

राम मंदिर बनने की मन्नत हुई पूरी, तो CM योगी की कावड़ लेकर पहुंचा शिवभक्त... हर तरफ चर्चा

शिवभक्त जोनी राणा ने मन्नत मांगी थी कि जिस भी सरकार में अयोध्या राम मंदिर बनेगा मैं उस मुख्यमंत्री के नाम की हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आऊंगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement

Kanwar Yatra 2024: हर साल सावन माह में करोडों शिव भक्त हरिद्वार से मां गंगा का पवित्र जल लेकर अपने मंदिरों और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव पर जल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसी ही एक मनोकामना पूरी होने पर एक शिवभक्त ने अनोखी कावड़ यात्रा निकाली। शख्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अयोध्या में बने राम मंदिर की कावड़ लेकर गया।

शिवभक्त जोनी राणा की मन्नत राम मंदिर से ही जुड़ी थीं। उसने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मनोकामना मांगी थीं और कहा था कि अगर जिस भी सरकार में उसकी ये इच्छा पूरी हो गई वो उसके मुख्यमंत्री के नाम काम कावड़ लेकर पैदल हरिद्वार जाएगा।

शिवभक्त ने पूरा किया वादा

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी हैं। रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए। ऐसे में मन्नत पूरी होने पर जोनी राणा राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ की कावड़ लेकर हरिद्वार तक पैदल गया।  

शिवभक्त जोनी राणा ने रिपब्लिक ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का विवाद जब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था, तो भगवान शिव से प्रार्थना की थी। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जिस भी सरकार में अयोध्या राम मंदिर बनेगा मैं उस मुख्यमंत्री के नाम की हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आऊंगा।

35 किलो था कावड़ का वजन

बता दें कि जोनी राणा सहारनपुर के देवबंद के गांव भायला के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वो करीब 80 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर इस कावड़ को लेकर अपने गांव के मंदिर में पहुंचे हैं। लोहे से बनी इस कावड़ का वजन करीब 35 किलो है। इसको लाने में उन्हें दो दिन का समय लगा है।

कावड़ यात्रा में शिवभक्तों के निराले अंदाज और अलग अलग तरह की कावड़ दिखाई दी। कावड़ों में सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी की छाप देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Puja Khedkar: कहां गायब है ड्रामेबाज पूजा? मां को मिली जमानत, पिता और बेटी पिछले एक हफ्ते से लापता

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 20:13 IST