अपडेटेड 20 April 2025 at 15:04 IST

UP: सरकारी अस्‍पताल में एक्‍सीडेंट में मरी महिला के शव से शर्मनाक करतूत; VIDEO से खुला वार्ड बॉय का राज

यूपी के शामली जिले में एक शर्मनाक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक अस्‍पताल का वार्ड बॉय महिला के शव से सोने का कुंडल निकाल रहा था।

Follow : Google News Icon  

Shamli News: यूपी के शामली जिले में एक शर्मनाक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक अस्‍पताल का वार्ड बॉय महिला के शव से सोने का कुंडल निकाल रहा था। परिजनों ने जब अस्‍पताल में हंगामा किया तो पूरे मामले की जांच की गई। तब जाकर सीसीटीवी फुटेज से वार्ड ब्वॉय की करतूत का पता चला। इस मामले में अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, श्वेता नाम की महिला अपने परिजन के साथ मेरठ के लिए जा रही थी। जब वह थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के बाईपास पर पहुंचे तो उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

आनन फानन में महिला को शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां पर इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी। शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया।

सीसीटीवी हुआ चेक तो मामला आया सामने

इसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। उसे देखकर सबके होश उड़ गए। वीडियो में साफ दिखाई दिया की अस्पताल में ही तैनात एक वार्ड ब्वॉय धीरे से पहले तो महिला की डेड बॉडी के कान से एक कुण्डल निकालता है और उसे जेब में रख लेता है। इसके बाद डेड बॉडी पर चादर ढकने के बहाने से वह महिला की गर्दन को दूसरी तरफ घुमा देता है और फिर दूसरे कान से कुण्डल निकाल कर उसे भी अपने जेब में रख लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Delhi: जिकरा ने लड़कियों को जिस्‍मफरोशी में धकेला, छोडि़एगा नहीं; एनकाउंटर चाहिए...रो-रोकर न्‍याय मांग रही मृतक कुणाल की बहन
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 15:04 IST