अपडेटेड 3 June 2025 at 18:11 IST

UP: अब शाहजहांपुर में सास-दामाद की प्रेम कहानी चर्चा में, बेटी का किया रिश्ता, घंटों करने लगी बात... फिर खुद ही कर डाली शादी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 46 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी बेटी के लिए देखने गई लड़के से खुद ही शादी कर ली।

Follow : Google News Icon  
Marriage Imaginative Pic
UP: अब शाहजहांपुर में सास-दामाद की प्रेम कहानी चर्चा में, बेटी का किया रिश्ता, घंटों करने लगी बात... फिर खुद ही कर डाली शादी | Image: File

Shahjahanpur Unique Love Story: ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन... साल 1981 में आई फिल्म 'प्रेमगीत' में गीतकार 'इंदीवर' का लिखा ये गीत जिसे जगजीत सिंह ने गाया था, 'प्रेम' के मामले में बिलकुल सटीक लगता है। क्योंकि हम आए दिन ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं जब बेमेल जोड़ियां अपनी मोहब्बत का इजहार कर समाज के सामने करती हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है जहां पर गीतकार 'इंदीवर' की ये लाइनें इस घटना को चरितार्थ करती हुईं दिखाई देती हैं। शाहजहांपुर में एक ऐसा अनोखा प्रेम-प्रसंग सामने आया है कि जो भी सुनता है अपना माथा पकड़ लेता है। यहां के बंडा क्षेत्र में रहने वाली एक 46 वर्षीय विधवा महिला अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने जाती है। यहां पर उस महिला को वही लड़का पसंद आ जाता है जिसको वो दामाद के लिए चुनने गई थी।

बेटी के लिए रिश्ता देखने आई मां का दिल अपने ही होने वाले दामाद पर आ गया। ये मामला तब और भी चौंकाने वाला हो गया जब महिला की बेटी को इस बात का पता चलता है और वो खुद अपनी मां को उस लड़के से शादी करने की इजाजत दे देती है। महिला की बेटी ने अपनी मां का विरोध किए बिना उसका साथ दिया और खुद ही अपनी शादी टाल दी। ताकि वो अपनी मां को एक बार फिर से नई जिंदगी जीने का मौका दे सके। इस असामान्य लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी ने न केवल समाज में प्रेम की परिभाषा को विस्तार दिया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि भावनाएं रिश्तों से बड़ी होती हैं,चाहे वह मां-बेटी का रिश्ता हो या समाज के बनाए नियमों की दीवारें। यह प्रेम कहानी एक नई सोच, स्वीकृति और मानवीय जुड़ाव की मिसाल बन गई है, जो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि असली प्यार वाकई सीमाओं में नहीं बंधता।

3 वर्षों पूर्व हुआ था पति का निधन

बंडा क्षेत्र की एक महिला, जिसने तीन साल पहले अपने पति को खो दिया था, इन दिनों अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी की तैयारियों में लगी हुई थी। परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है, और मां की सबसे बड़ी चिंता अब बेटी का घर बसाना थी। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ माह पहले महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता एक 23 वर्षीय युवक से तय किया, जो कि कृषि कार्य करता है। युवक को भविष्य के लिए जिम्मेदार और मेहनती समझते हुए परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी दी। शादी की तारीख तय होनी बाकी थी, लेकिन अन्य तैयारियों के लिए महिला ने होने वाले दामाद से बातचीत शुरू कर दी थी। रिश्तेदारी पक्की होने के बाद दोनों के बीच शादी की योजनाओं, खर्चों और व्यवस्थाओं को लेकर अक्सर बात होती थी।

बेटी ने बताया मां के व्यवहार में आ रहा था बदलाव

एक युवती के जीवन में उस वक्त भावनात्मक तूफान आ गया, जब उसे अपनी मां के व्यवहार में अचानक बदलाव महसूस हुआ। युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मां अलग-थलग रहने लगी थीं और अक्सर चोरी-छिपे फोन पर बात करती थीं। बात यहीं तक नहीं रुकी जिस युवक से युवती की शादी तय हुई थी, वह भी गांव में आता-जाता तो था, लेकिन उससे बिना बात किए लौट जाता। युवती को धीरे-धीरे शक होने लगा और उसने मां की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। कुछ दिनों की निगरानी के बाद सच्चाई सामने आई। मां उसी युवक से फोन पर बात कर रही थीं, जिससे युवती की शादी तय हुई थी। जब युवती ने युवक से सीधे सवाल किया, तो उसने बात को टालने की कोशिश की। लेकिन आखिरकार मां ने खुद कबूल कर लिया कि उनके और युवक के बीच प्रेम संबंध बन गया है। यह खुलासा युवती के लिए बेहद चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला था। अब गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, और परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Delhi: युवती की अपहरण-हत्या का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 18:11 IST