अपडेटेड 18 May 2025 at 09:42 IST
UP: एक साल पहले शादी और पत्नी की एक जिद...युवक ने गोली मार की खुदकुशी; बहन बोली- भाभी की हर ख्वाहिश पूरा करता था भाई
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली के अजीजगंज में 21 वर्षीय कीरत ने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 2 min read

UP News: शाहजहांपुर में चौक कोतवाली के अजीजगंज में 21 वर्षीय कीरत ने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की है। कीरत काम से लौटकर कमरे में गया था। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे। वहां कीरत का शव बेड पर पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कीरत की मां ने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि वह बेटे पर घर से अलग रहने का दबाव बनाती थी।
जानकारी के मुताबिक चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 20 वर्षीय कीरत की शादी एक साल पूर्व सतवां गांव की शैलेंद्री के साथ हुई थी। शुक्रवार को कीरत की पत्नी अपने मायके चली गई। शनिवार शाम कीरत ने दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में तमंचे से कनपटी की दायीं ओर गोली मार ली। गोली की आवाज सुन मां रामवती व खाना बना रही बहन वर्षा कमरे में पहुंचे तो वह बेड पर लहूलुहान पड़ा हुआ था। उसकी सांसें थम चुकीं थीं।
पास में तमंचा पड़ा हुआ था। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। इसके बाद मची चीख-पुकार पर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने अपनी जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पूछताछ में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
पत्नी ने महिला थाने में दिया था प्रार्थना पत्र
Advertisement
रामवती ने बताया कि बहू बेटे से अलग रहने का दबाव बना रही थी। 23 अप्रैल को बहू ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। बातचीत होने के बाद बहू घर चली आई थी। इसके बाद फिर चली गई और 15 मई को वापस आ गई। रविवार को बेटे को थाने बुलाया गया था, इसलिए बहू शनिवार को अपने मायके चली गई। बेटा बहुत परेशान था। छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। बारदाना का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 09:42 IST