Published 08:39 IST, August 31st 2024
बहराइच में 'आदमखोर' की दहशत फिर क्यों फोड़े गए पटाखे? 2 भेड़ियों की तलाश में रातभर चला सर्च ऑपरेशन
इनपुट मिला कि कुलैला गांव में भेड़िए को देखा गया है। उसकी तलाश में अपनी टीम के साथ फॉरेस्ट रेंजर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
Baharaich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक बना हुआ है। 9 लोगों को अपना निवाला बना चुके भेड़ियों की तलाश जारी है। अबतक 4 भेड़िए पकड़ में आए हैं, जबकि दो आदमखोर भेड़ियों की तलाश जारी है। इस बीच खूंखार भेड़ियों को लेकर कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है।
रिपब्लिक भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इनपुट मिला है कि कुलैला गांव में भेड़िया देखा गया है। इसके बाद फॉरेंस्ट रेंजर की टीम भेड़िए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
भेड़ियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
आदमखोर खूंखार भेड़िए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। शुक्रवार (30 अगस्त) रात में स्थानीय फॉरेस्ट रेंजर और वन विभाग के पुलिस ऑफिसर अपने सहयोगियों के साथ टॉर्च लेकर आदमखोर की तलाश में जुटे हैं। इस बीच इनपुट मिला कि कुलैला गांव में भेड़िए को देखा गया है। उसकी तलाश में अपनी टीम के साथ फॉरेस्ट रेंजर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जंगली जानवर देखा गया। हालांकि कैमरे के नजदीक जाते ही वह वहां से भाग गया।
साथ ही इस दौरान पटाखे भी फोड़े गए, जिससे खूंखार भेड़िया बस्तियों से निकलकर जंगल की ओर भाग जाए और गांव के लोग सुरक्षित रहें।
कई गांव में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि भेड़ियों के आतंक की वजह से दहशत का माहौल लगातार बना हुआ है। गांव में शाम होते ही डरावनी स्थिति बन जाती है। लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं खिड़की दरवाजे बंद कर देते हैं और पहरा देने लगते हैं। अब तक भेड़िए के झुंड ने 8 बच्चों सहित कुल 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।
बेहद चालाक और खूंखार भेड़ियों ने ज्यादातर रात में सोते हुए लोगों को टारगेट बनाया है। इससे पिछले कई हफ्तों से बहराइच में हजारों लोगों की नींद उड़ी है। नरभक्षी बनकर आदमखोर भेड़िए जंगलों में घूम रहे हैं, जिससे हालात ऐसे हो बन चुके हैं कि 30 से 35 दहशत के साए में जी रहे हैं। 4 आदमखोर भेड़िए पिंजरे में जरूर हैं, लेकिन बाकियों की तलाश ने सभी के पसीने निकाल दिए हैं। दो आदमखोरों की तलाश जारी है।
ड्रोन से रखी जा रही नजर
टीमें कई दिन से भेड़ियों को पकड़ने में लगी हैं। इसके लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन के जरिए भेड़ियों पर निगरानी की जा रही है। खूंखार भेड़िए इतने शातिर हैं कि यह कैमरों में दिखाई तो देते हैं, लेकिन नजदीक पहुंचने की कोशिश में आहट पाते ही लोकेशन चेंज कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: कहानी फिल्मी है... बहराइच में ऑपरेशन बदला के तहत 9 को बनाया निवाला, लंगड़ा भेड़िया कैसे बना नरभक्षी?
Updated 08:39 IST, August 31st 2024