अपडेटेड 3 January 2025 at 17:38 IST

Sambhal: बावड़ी की 15 दिनों से हो रही थी खुदाई, अचानक निकलने लगा धुआं और मच गई भगदड़... क्यों रोकना पड़ा काम? देखें VIDEO

मजदूरों को खुदाई के दौरान जमीन से धुआं जैसे उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद घबराए मजदूरों ने काम को रोक दिया। रिपब्लिक भारत की टीम मौके पर मौजूद है। देखें- VIDEO

Follow : Google News Icon  
संभल बावड़ी की खुदाई
संभल बावड़ी की खुदाई | Image: Republic

सागर मिश्रा की रिपोर्ट

Sambhal News: संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज मोहल्ले में बावड़ी की खुदाई करते वक्त अचानक हड़कंप मच गया। यहां कुछ दिनों पहले खुदाई में निकली प्राचीन बावड़ी के दूसरे तल पर खुदाई का काम चल रहा था तभी मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो वह डर के मारे वहां से जान बचाकर भागने लगे। मजदूरों की अफरातफरी देख बावड़ी की खुदाई का काम रोक दिया गया है, जिसके बाद मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।  

खोदाई के साथ साथ भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां लगातार सर्वे कर रही है, करीब 25 फीट तक बावड़ी की खुदाई होने के बाद इसमें दूसरी मंजिल का गेट दिखाई दे रहा है। हालांकि, ASI की टीम ने जब बावड़ी की दूसरी मंजिल के भीतर जाकर सर्वे किया तो यह जानकारी सामने आई कि बावड़ी की दीवारें कमजोर हैं और नीचे ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत भी मिले, इसके अलावा, बावड़ी के नीचे कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया।

मजदूर घबराकर भागने लगे, बढ़ा दी गई इलाके में फोर्स 

खुदाई में सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके बाद मजदूरों ने दूसरी मंजिल के अंदर खोदाई न करके बाहर काम शुरू कर दिया। लेकिन, इस बीच मजदूरों को खुदाई के दौरान जमीन से धुआं जैसे उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद घबराए मजदूरों ने काम को रोक दिया। ठेकेदार ने बताया कि दूसरे तल के नीचे धुआं निकलने की जानकारी के बाद फिलहाल काम को रोक दिया गया। वहीं पूरे इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है।

Advertisement

बावड़ी के अंदर ‘ज़हर का कहर’

दरअसल, बावड़ी की खुदाई का आज 15वां दिन था, लेकिन लगातार रिस रही खतरनाक गैस के कारण मजदूरों को काम करने से अधिकारियों ने रोक दिया है। यह गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है, जो बेहद जानलेवा साबित हो सकती है। इस गैस के रिसाव से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, जिसके कारण अंग काम करना बंद कर देते हैं और इंसान की मौत तक भी हो सकती है।  

जहरीला गैस मचा सकती है सम्भल में तबाही, देखें वीडियो 

ग्राउंड पर मौजूद रिपब्लिक भारत टीवी की टीम ने भी खुद इस गैस का प्रभाव महसूस किया कि यह गैस कितनी खतरनाक हो सकती है। इसके प्रभाव को देखते हुए अधिकारियों ने मजदूरों को काम से हटा दिया है, ताकि कोई हादसा न हो। जब तक गैस का रिसाव जारी रहेगा, तब तक काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसके अलावा, बावड़ी के अंदर के दृश्य भी चौंकाने वाले हैं। यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और इस खतरनाक गैस के रिसाव को कैसे रोका जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BREAKING: संभल हिंसा के दौरान SP पर फायरिंग करने वाला शहजाब गिरफ्तार

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 January 2025 at 17:08 IST