अपडेटेड 20 February 2025 at 16:21 IST

BREAKING: हथियार सप्लाई करने वाला संभल हिंसा का आरोपी गुलाम गिरफ्तार, विष्णु शंकर जैन को मारने की थी प्लानिंग; बड़ा खुलासा

24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के लिए हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गुलाम गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलाम शारिक साठा गैंग से जुड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Shariq-Satha-Sambhal-Violence
हथियार सप्लाई करने वाला संभल हिंसा का आरोपी गुलाम गिरफ्तार, विष्णु शंकर जैन को मारने की थी प्लानिंग; बड़ा खुलासा | Image: Social Media-PTI

Big Reviel in Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के लिए हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गुलाम गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलाम शारिक साठा गैंग से जुड़ा है। गुलाम ने संभल हिंसा के लिए मुल्ला अफरोज और वारिस की मदद से वहां के दंगाइयों को विदेशी हथियार मुहैय्या करवाए थे। इतना ही नहीं इस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि संभल की जामा मस्जिद के सर्वे दौरान दंगाइयों का प्लान था कि वो अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और सर्वे करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की हत्या कर दें। 

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान ही वहां पर हिंसा फैली थी और दंगे जैसा माहौल हो गया था। इस गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इसी दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को गोली मारने की प्लानिंग थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलाम ने इस बात का खुलासा किया और साथ ही ये भी बताया कि वो शारिक साठा गैंग के लिए काम करता है। पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बताया कि पिछले काफी समय से हथियारों की तस्करी का धंधा काम हो गया था। जिसके चलते दुबई में बैठे शारिक साटा ने गुलाम के साथ मिलकर प्लान बनाया की सर्वे के दौरान दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस पर फायरिंग कर मार दिया जाए जिससे हिंसा भड़क जाएगी और हथियारों की तस्करी का काम एक बार फिर से शुरू हो जाएगा।


संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन का दावाः जांच एजेंसी

संभल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस और एसटीएफ की टीम आतंकी एंगल से भी जांच कार रही है। हिंसा की जांच में मिले खुफिया इनपुट से खलबली गई है। जांच में संभल हिंसा का कनेक्शन आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका सामने आई है। संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी टीम को इस बात का शक है कि संभल के दीपा सराय और नखासा में रह रहे ISI और अलकायदा संगठन के लोगों ने संभल में हिंसा फैलाने के लिए वहां पर हथियारों की सप्लाई और फंडिंग की थी। जांच कर रही टीम का इस मामले में पहला शक संभल के रहने वाले शारिक साठा पर जाता है, साठा आतंकी दाऊद इब्राहीम के लिए काम करता है।


शारिक साठा गैंग का गुर्गा वारिश भी हो चुका है गिरफ्तार

इसके पहले ASP श्रीश चंद्र ने बताया था कि शारिक साठा गैंग के साथियों के उकसाने पर इसी ने सक्रिय भागीदारी निभाई थी। इसी गैंग द्वारा आरोपी वारिस को हथियार भी उपलब्ध कराए गए। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर , 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया गया। इसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस हिंसा में 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, दंगाईयों के निशाने पर थे विष्णु शंकर जैन; साठा गैंग ने मुहैया कराए हथियार, एक और गिरफ्तार

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 15:54 IST