अपडेटेड 1 January 2025 at 20:32 IST
Sambhal: 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट, तो किष्किंधा से पहुंची रथ यात्रा; गदा लेकर खुद शामिल हुए DSP
Sambhal: हनुमान जी की रथ यात्रा के संभल पहुंचने पर DSP अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर खुद मंदिक तक पहुंचे।
- भारत
- 2 min read
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान मिले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट 46 साल बाद खुले। मंदिर से मिलने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है। मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा मिलने के बाद किष्किंधा से हनुमान जी की रथ यात्रा लेकर पहुंचे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती संभल पहुंचे। रथ यात्रा के संभल पहुंचने पर DSP अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर खुद मंदिर तक पहुंचे।
आपको बता दें कि किष्किंधा से हनुमान जी की रथ यात्रा लेकर पहुंचे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती बुधवार को संभल के कोट पूर्वी स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर से रथ यात्रा लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला खग्गू सराय स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर पर पहुंचे थे। उनकी इस भव्य रथ यात्रा में हिंदू समाज के तमाम श्रद्धालु शामिल हुए।
हनुमान जी की रथ यात्रा में शामिल हुए DSP अनुज चौधरी
भगवान श्री राम की धुन पर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तिभाव से चल रहे थे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद था। वहीं सिंघम के नाम से मशहूर संभल सदर के CO अनुज चौधरी सबसे आगे सुरक्षा में साथ चल रहे थे। हनुमान जी की इस रथ यात्रा में खास बात यह रही कि बजरंगबली के अनन्य भक्त माने जाने वाले संभल DSP अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर सबसे आगे चल रहे थे। हाथों में गदा लेकर सपा सांसद के इलाके में पहुंचे डीएसपी अनुज चौधरी को देखकर हर कोई हक्का-बक्का नजर आया।
Advertisement
हाथ में गदा लेकर चले DSP अनुज चौधरी
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में कार्तिकेय महादेव मंदिर तक CO अनुज चौधरी गदा लेकर पहुंचे बाद में मंदिर पर पहुंचकर स्वामी गोविंदा नंद सरस्वती और CO अनुज चौधरी ने पूजा अर्चना की उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 20:32 IST