अपडेटेड 26 March 2025 at 16:55 IST

Sambhal: सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज, नहीं बजेगा लाउडस्पीकर- ASP श्रीश चंद्र की दो टूक

28 मार्च को अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी वहीं, 30 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, इसके अवाला 31 मार्च को ईद उल-फ़ित्र का पर्व मानाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
SAMBHAL POLICE ON NAMAZ
सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज़ | Image: AP/ ANI Representative

Sambhal Aman Committee Peace Meeting: 28 मार्च को अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी वहीं, 30 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, इसके अवाला 31 मार्च को ईद उल-फ़ित्र का पर्व मानाया जाएगा, इन्हीं सभी त्योहारों को लेकर सदर कोतवाली में ASP श्रीश चंद्र, SDM डॉक्टर वंदना मिश्रा और CO अनुज चौधरी के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक  हुई। 

दरअसल, संभल में हुई इस शांति समिति की बैठक में ASP संभल श्रीश चंद्र ने दो टूक शब्दों में कहा कि, 'अलविदा जुम्मा और ईदगाह की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी, ना ही छतों पर नमाजी नमाज अदा कर पाएंगे इसके अलावा, लाउडस्पीकर को लेकर भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही अदा करें नमाज- ASP 

बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई, इस दौरान ASP श्रीश चंद्र ने कहा कि कोतवाली संभल में शांति समिति की बैठक सभी धर्मों और वर्गों के साथ हुई जिसमें स्पष्ट रूप से अवगत और सुनिश्चित कराया गया है कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी। परिसर के बाहर सड़क पर कोई नमाज अदा नहीं की जाएगी, सड़क पर लोग बैठकर नमाज अदा नहीं करेंगे। 

नियम के अनुसार ही सभी पर्व मनाए जाएंगे- ASP

इसके अलावा ASP श्रीश चंद्र ने बिजली और पानी की समस्या से भी अवगत कराया, जिसे समय रहते पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा- किसी के द्वारा बाकी कोई समस्या प्रकट नहीं की गई आशा की जाती है सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि 'कुछ लोगों ने समय अनुसार लाउडस्पीकर की मांग की थी उसके संदर्भ में उचित कार्यवाही के लिए अवगत कराया गया, साथ ही किसी तरह नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। नियम के अनुसार ही सभी पर्व मनाए जाएंगे, कहीं भी कोई अशांति नहीं रहेगी, यह सुनिश्चित कराया जाएगा।'

Advertisement

ASP श्रीश चंद्र ने आगे कहा कि, जोनल सेक्टर व्यवस्था पूर्व की तरह लागू है पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा सभी त्यौहार कुशल पूर्वक जो यह सुनिश्चित किया जाएगा, सड़कों पर किसी तरह की नमाज अदा करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी, मस्जिद परिसर ओर ईदगाह के अंदर नमाज पढ़ी जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा, छतों के ऊपर किसी भी तरह से नमाज अदा नहीं की जाएगी, जहां परंपरागत रूप से मस्जिद और ईदगाह के अंदर नमाज अदा की जाती रही है, वहीं की जाएगी, किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से नमाज अदा करने नहीं दी जाएगी, परंपरागत रूप से नमाज अदा की जाएगी, वहीं SDM डॉ. वंदना मिश्रा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में जिन-जिन लोगों ने बिजली-पानी आदि की समस्या को बताया था, संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं दी गई है, सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। 

यह भी पढ़ें : मेट्रो के पिलर्स पर लगे पोस्टर खुद हटाने लगीं CM रेखा गुप्ता

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 16:55 IST