अपडेटेड 1 August 2025 at 18:58 IST

UP: कानपुर में साबरमती एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, टला बड़ा रेल हादसा; सभी यात्री सुरक्षित

यूपी में रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। कानपुर के भाऊपुर स्‍टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस (15269) के 2 कोच पटरी से उतर गए।

Follow : Google News Icon  
Sabarmati Jansadharan Express train derails near Kanpur
Sabarmati Jansadharan Express train derails near Kanpur | Image: Republic

sabarmati jansadharan express train derails: यूपी में रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। कानपुर के भाऊपुर स्‍टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस (15269) के 2 कोच पटरी से उतर गए। कोच बेपटरी होने के बाद लोगों में हड़कप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के डीआरएम सहित आला अधिकारी मौके पहुचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं आई है। रेलवे की ओर से भी कहा गया है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं और हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर देर से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। यहां निर्धारित ठहराव के बाद निकली। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया। उस समय ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा जा रहा है।

 

रेलवे मेडिकल कोच मौके पर भेजा गया

ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही यात्री ट्रेन की कोचों से नीचे कूद पड़े। वहीं, हादसे जैसी स्थिति देखते ही आसपास के तमाम लोग पहुंचे। रेलवे मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं आई। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया है।

जांच के दिए गए आदेश

हादसे के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोच पटरी से उतरे क्यों? विशेषज्ञों की मानें तो संभावित कारणों में ट्रैक की तकनीकी खराबी, गड़बड़ी की समय पर पहचान न होना या ओवरलोडिंग जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं। फिलहाल रेलवे की जांच टीम मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Prajwal Revanna: बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, कोर्ट का फैसला सुनते ही पूर्व सांसद की आंखों से छलके आंसू

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 18:25 IST