अपडेटेड 6 December 2024 at 10:46 IST

तेरी औकात क्या है? बदतमीज रईसजादा...गार्ड को दी भद्दी गालियां, बरसाए 11 थप्पड़; शर्मनाक घटना का VIDEO

गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी सोसायटी से एक रईसजादे का वीडियो सामने आया है, जहां उसने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए एक के बाद एक कई थप्पड़ बरसाए।

Follow : Google News Icon  

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी सोसायटी से एक बार फिर गार्ड से बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। यहां एक रईसजादे ने पहले तो गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी और  फिर कुछ सेकंड के भीतर एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए।

यह वीडियो इंद्रापुरम के सिप्रा सनसिटी सोसाइटी का बताया जा रहा है। घटना कब की है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इसमें एक रईसजादा कुर्सी पर बैठकर सोसायटी के गार्ड से बहसबाजी करता दिख रहा है। इस दौरान वह गार्ड को अनगिनत बार भद्दी-भद्दी गालियां देता है और शर्मनाक टिप्पणी करता है। इसके बाद रईसजादा अचानक से गुस्से में उठकर गार्ड पर थप्पड़ों की बौछार कर देता है। वीडियो में गार्ड और रईसजादे के अलावा एक और युवक बगल में खड़ा नजर आ रहा है।

33 सेकंड में जड़े 11 थप्पड़

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि रईसजादा देखते ही देखते लगभग 33 सेकंड में करीब 11 तमाचे जड़ देता है। जब इतने से भी उसका का मन नहीं भरता तो वह गार्ड को घसीटकर जमीन पर पटकने की कोशिश करता है और फिर उस पर टूट पड़ता है।

'नशे में चूर' रईसजादे की करतूत का शर्मनाक वीडियो वायरल

वीडियो में रईसजादा नशे में चूर नजर आ रहा है। इस दौरान वह न आव देखता है न ताव और गार्ड को बुरी तरह पीटने लग जाता है। इस दौरान गार्ड गिड़गिड़ाता रहा और रईसजादे से छोड़ने की गुहार लगाता रहा। लेकिन 'नशे में चूर' रईसजादे ने उसकी एक न सुनी और उस पर धावा बोल दिया। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फडणवीस राज का आगाज, PM मोदी ने की तारीफ, शिंदे-अजित पवार को बधाई देते हुए क्या कहा?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 09:34 IST