अपडेटेड 6 December 2024 at 10:54 IST

UP: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, बोलरो-ट्रक में टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 घायल

चित्रकूट में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

Follow : Google News Icon  
chitrakoot accident,
चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा | Image: Representational image (Unsplash)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना रायपुरा थाना क्षेत्र के पास हुई है।

चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर रायपुरा थाना क्षेत्र के पास प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। 

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर को झपकी आने से इतना बड़ा हादसा हो गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिंद्रा बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

बोलेरो में 11 लोग थे सवार

घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई।’ एसपी ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 6 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें:UP के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 10:04 IST