अपडेटेड 23 March 2025 at 16:18 IST

UP: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं... बुलंदशहर में RLD के युवा नेता की अचानक चली गई जान, CCTV में देखें मौत का LIVE VIDEO

RLD नेता अमित चौधरी घर के बाहर खड़े थे। तभी उन्हें बैचेनी हुई और फिर धड़ाम से गिर पड़े। चंद ही सेकेंड में उनकी सांसें थम गईं।

Follow : Google News Icon  
rld leader amit chaudhary death
rld leader amit chaudhary death | Image: X

RLD Leader Amit Chaudhary Demise: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से RLD नेता अमित चौधरी की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। अमित अपने घर के बाहर खड़े हुए थे और आने-जाने वाले लोगों से मिल रहे थे। इस बीच उन्हें साइलेंट अटैक आया और अचानक जमीन पर गिर पड़े। चंद सेकेंड में उनकी सांसें छिन गई।

CCTV में कैद RLD नेता अमित चौधरी की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं।

घर के बाहर खड़े थे, तभी हुई बैचेनी और फिर…

मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के मदनपुर गांव की है। कथित तौर पर यहां 28 साल के राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता अमित चौधरी की जान साइलेंट अटैक की वजह से चली गई। सामने आए VIDEO में देखा जा सकता है कि अमित चौधरी अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान अचानक उन्हें बैचेनी होने लगती है। वो खुद को संभालने की कोशिश करते हैं। इसके बाच अगले कुछ सेकेंड के अंदर वो धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।

मौके पर ही तोड़ दिया दम

उन्हें यूं जमीन पर पड़े देख एक युवक दौड़कर उनके पास आता है और उठाने की कोशिश करता है। इसके बाद कुछ और लोग भागकर वहां पर आते हैं। बताया जा रहा है कि RLD नेता ने इस दौरान मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मौत से चंद मिनट पहले वो एकदम सामान्य दिख रहे थे। घटना 20 मार्च की बताई जा रही है।

Advertisement

परिवार में मचा कोहराम

अमित चौधरी की अचानक यूं हुई मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RLD नेता को कोई बीमारी नहीं थी। खासतौर पर उन्हें दिल से जुड़ी तो कोई शिकायत नहीं थी। इसके बाद भी 28 साल की उम्र में यूं हार्ट अटैक से मौत होने पर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा CCTV फुटेज काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Cash Burning Case: दिल्‍ली में जजों के बंगलों पर चल रहा खुला खेल? जस्टिस वर्मा कैशकांड पर अर्नब गोस्‍वामी के तीखे सवाल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 16:18 IST