अपडेटेड 15 July 2024 at 14:38 IST
10 दिनों में 12 हजार लोगों का रेस्क्यू, NDRF की 12 टीमें... UP में बाढ़ को लेकर एक्शन में योगी सरकार
यूपी में बाढ़ को लेकर सीएम योगी के निर्देश पर लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में अब तक बड़ी संख्या मे लोगों को बचाया गया है।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi: यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर है। सूबे की सरकार की पहले से की गई तैयारियों ने जनता को बड़ा नुकसान पहुंचने से बचा लिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावितों का रेस्क्यू कर उन्हें राहत पहुंचाई है। एनडीआरएफ की 12, एसडीआरएफ की 9 और पीएसी की 23 टीमें तैनात की गईं। मानसून को लेकर पहले से की गई तैयारियों का नतीजा है कि लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल हुई है।
ग्राउंड जीरो पर दिखा असर
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 12 हजार लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आपदा प्रभावितों के लिए रहने खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। सीएम की संवेदनशीलता का असर रहा कि अधिकारी भी धरातल पर नजर आए। इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री खुद भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते रहे हैं। सीएम योगी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे के साथ-साथ नाव से भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री किट भी बांटी। इतना ही नहीं आपदा पीड़ितों से मिल उन्हें आश्वासन भी दिया। सीएम योगी ने इस आपदा में परिजनों को खोने वालों को सहायता राशि दी।
आपदा पीड़ितों से मिले सीएम योगी
यूपी सरकार के अनुसार, ‘सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।NDRF, SDRF एवं पीएसी के जवानों ने 12 हजार से अधिक आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाई है। मुख्यमंत्री खुद भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और आपदा पीड़ितों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री प्रदान की।’पीलीभीत में 7433 लोगों को नाव से रेस्क्यू किया गया, जबकि 170 मवेशियों को बचाया गया। वहीं श्रावस्ती में 2280 और 213 मवेशियों का भी रेस्क्यू किया गया।
Advertisement
बता दें कि सीएम योगी ने जून के दूसरे हफ्ते में भी बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। बैठकों में राहत कार्यों से जुड़े अधिकारियों को पुरजोर ताकतों के साथ काम करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर PM ट्रूडो का सरप्राइज विजिट, बोले- पंजाब के लड़के ने इतिहास...
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 14:38 IST