अपडेटेड 8 January 2025 at 13:20 IST
वक्फ बोर्ड है या माफिया? इसके नाम पर जो भी कब्जा किया है उसका एक-एक इंच लेंगे- CM योगी की दो टूक
रिपब्लिक के महाकुंभ सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा, मैं कभी-कभी आश्चर्य होता हूं कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया बोर्ड बन गया है।
- भारत
- 3 min read

CM Yogi Adityanath on Waqf Board: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों, इसके महत्व समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखें। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं और वक्फ बोर्ड के उस दावेदारी पर भी करारा जवाब दिया जिसमें बीते दिनों यह कहा गया था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है।
वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, मैं कभी-कभी आश्चर्य होता हूं कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया बोर्ड बन गया है। मगर याद रखना एक-एक इंच जमीन हम वापस लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है।
वक्फ से एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे-सीएम योगी
सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार पूरी 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उसकी एक-एक इंच जमीन वापस करेंगे। उस पर गरीबों के मकान अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाएंगे।
महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वालों को योगी का जवाब
जब रिपब्लिक के एडिटर ने चीफ अर्नब गोस्वामी ने सीएम योगी से ये सवाल किया कि कुछ मुस्लिम धर्म गुरु दावा कर रहे हैं कि वक्फ की जमीन पर महाकुंम का आयोजन किया जा रहा है। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वाले लोग अपनी गनीमत देखो, अपनी खाल बचा लो यही बड़ी बात होगी। जब इनका बीज भी नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले की है।
Advertisement
मंदिर-मस्जिद के विवाद पर क्या बोले CM योगी
CM योगी ने मंदिर-मस्जिद के विवादों और वर्कशिप एक्ट पर कहा कि पुराना जख्म का उपचार होना बहुत आवश्यक है। नहीं तो कैंसर बन जाता है। फिर कितनी भी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी आप देते रहेंगे, उसका उपचार नहीं होगा। सर्जरी एक बार होनी है। उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रहना होगा। फोड़ा कितना भी बड़ा क्यों न हों, एक बार सर्जरी हो जाएगी तो नए सिरे से वो आगे बढ़ेगा।
CM योगी ने कहा कि देश की जनता जागरूक हो चुकी है। ये लोग एक्सपोज हो चुके हैं। हमें तो कभी-कभी डर लगता है कि इससे ज्यादा इनको एक्सपोज करें तो यह लोग कहां मुंह दिखाने लायक बचेंगे। कही नहीं बचेंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 12:52 IST