अपडेटेड 25 February 2025 at 20:12 IST

Ravi Kishan: महाकुंभ पहुंचे रवि किशन, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मंगलवार को अभिनेता और राजनेता रवि किशन पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Follow : Google News Icon  
Ravi Kishan
Ravi Kishan: महाकुंभ पहुंचे रवि किशन, संगम में लगाई आस्था की डुबकी | Image: instagram

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मंगलवार को अभिनेता और राजनेता रवि किशन पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। रवि किशन ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ इसकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पवित्र डुबकी लगाने का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रशंसकों को महाकुंभ में शामिल होने की जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए क्लिप में वह अपने परिवार के साथ नदी में डुबकी लगाते नजर आए।

वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “यह महाकुंभ है।” महाकुंभ में मेला मैदान से नदी पहुंचने तक अपने परिवार के सदस्यों के साथ आध्यात्मिक यात्रा की झलक उन्होंने एक वीडियो के जरिए दिखाया। वीडियो के साथ रवि किशन ने गायक कैलाश खेर के भक्ति गीत ‘महाकुंभ है’ को भी जोड़ा।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं…

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं, जिसे उन्होंने 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' बताया। प्रीति जिंटा से पहले अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और शानदार व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया।

Advertisement

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। अभिनेत्री महाकुंभ में अपनी सास के साथ पहुंचीं। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया।

रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ संगम में स्नान के लिए पहुंचीं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की सूची में ईशा कोप्पिकर, एकता कपूर और शिवांगी जोशी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली समेत अन्य कलाकारों के नाम भी शामिल हैं।

Advertisement

अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां भी संगम में डुबकी लगा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा, फेक न्यूज को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 20:12 IST