अपडेटेड 5 April 2025 at 15:03 IST
UP: इस गांव में रामनवमी पर बनवासी बन जाते हैं लोग, दैवीय प्रकोप से बचने के लिए साधु ने बताया था उपाय, तबसे है ये परंपरा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के रायपुर खास गांव का टोला चंदन बरवा के लोगों के लिये चैत्र रामनवमी का दिन बहुत खास होता है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के रायपुर खास गांव का टोला चंदन बरवा के लोगों के लिये चैत्र रामनवमी का दिन बहुत खास होता है। सैकड़ों सौ साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए गांव के लोगों गांव छोड़ बगीचे में टेंट लगाकर पूरा दिन व्यतीत करते हैं। साफ शब्दों में कहें तो गांव के लिए एक दिन के लिए वनवासी की तरह जीवन व्यतीत करते हैं।
कुशीनगर जनपद का चंदन बरवा के लोग लंबे समय से चैत्र नवरात्र में एक दिन के लिए वनवासी जीवन गुजारते हैं। इस गांव की आबादी एक हजार है। यहां करीब डेढ़ सौ परिवार निवास करता है। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों साल पहले गांव में महामारी का प्रकोप फैला था, जिससे कई लोगों की जानें चली गयी थी। गांव के लोग बहुत परेशान थे और इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था। इसी बीच गांव में एक महात्मा भिच्छाटन के लिए आये। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसे दैवीय शाप बताया। उन्होंने उपाय सुझाया की गांव के लोगों को चैत्र नवरात्र में एक दिन गांव से बाहर रहना पड़ेगा।
ग्रामीण इस पर राजी हो गए। नवरात्र के छठीं तिथि को ग्रामीण भिक्षाटन करते हैं और सातवीं तिथि को गांव से बाहर दूसरे गांव मे एक दिन बगीचे व खेतों में टेंट लगाकर भोर में ही गांव छोड़कर वनवासी जीवन गुजारते हैं। घर में चाहे कोई बीमार हो या एक दिन की आई नवविवाहिता हो सभी को घर से बाहर दिन गुजरना होता है। इतना ही नही वो गांव के पशुओं को भी लेकर आपने साथ चले जाते हैं। भिक्षाटन में मिले अनाज और पैसे से अगरबत्ती कपूर जलाकर प्रार्थना करते हैं।
क्यों मनाया जाता है रामनवमी
Advertisement
राम नवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आता है। सनातन धर्म में इसका बड़ा महत्व है। इस साल राम नवमी दिन रविवार यानी 6 अप्रैल, 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 15:03 IST