अपडेटेड 18 January 2024 at 20:00 IST

'नहीं, गोली नहीं चलाऊंगा...',कल्याण सिंह का वो भाषण जिसमें सीना ठोककर ली बाबरी विध्वंस की जिम्मेदारी

6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने बाबरी ढांचे को गिराया गया तो प्रदेश की सत्ता में Kalyan Singh थे, जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

Follow : Google News Icon  
Kalyan Singh Speech After Babri Demolition
बाबरी विध्वंस, पूर्व सीएम, यूपी | Image: Facebook

Ram Mandir Pran Pratishta : राम मंदिर आंदोलन का जब भी जिक्र होगा और अयोध्या के भव्य भगवान राम मंदिर निर्माण के पीछे जब भी सालों के संघर्षों की बात होगी, तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का जिक्र जरूर होगा। कल्याण सिंह ने दो बार यूपी की सत्ता संभाली, लोग राजनीति में उन्हें हिंदुत्व के नायक का खिताब देते हैं। 6 दिसंबर, 1992 को जब अयोध्या में कारसेवकों ने बाबरी ढांचे को गिराया गया तो प्रदेश की सत्ता में कल्याण सिंह थे, जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

बाबरी विध्वंस की जिम्मेदारी लेते हुए एक भाषण में कल्याण सिंह ने कहा था 'सारी जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं। जिसे जो बात करनी है मुझसे करें, जिस कोर्ट में केस चलाना है तो मेरे खिलाफ चलाओ। इंक्वायरी पर इंक्वायरी होनी है, तो मेरे खिलाफ कराओ और अगर इसके लिए कोई सजा देनी है तो किसी को ना देकर मुझे दो।' 6 दिसंबर को हुए घटनाक्रम की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा था कि अधिकारियों ने सिर्फ आदेशों का पालन किया है।

मैं गोली नहीं चलाऊंगा- कल्याण सिंह

उस दिन कल्याण सिंह के भाषण की एक-एक लाइन पर उनके समर्थक खूब तालियां बजा रहे थे। अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- मेरे साथियों ने, मेरे सहयोगियों ने और मेरी सरकार ने किसी भी तरह से कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट नहीं किया है। बैठक में मैंने स्पष्ट किया था कि गोली नहीं चलाऊंगा, गोली नहीं चलाऊंगा, गोली नहीं चलाऊंगा।

'साहब इस बात को रिकॉर्ड कर लेना...'

6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को केन्द्रीय गृह मंत्री का फोन आया था। उन्होंने अपने भाषण में इस फोन का जिक्र करते हुए कहा- '6 दिसंबर को लगभग 1:00 बजे जब केंद्र सरकार के गृह मंत्री का मेरे पास फोन आया और कहा कि हमारे पास यह सूचना है कि कारसेवक गुंबद पर चढ़ गए हैं। आपके पास क्या सूचना है? तो मैंने कहा कि मेरे पास एक कदम आगे की सूचना है और सूचना यह है कि कारसेवक गुंबद पर चढ़ गए हैं और उन्होंने गुंबद को तोड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन साहब, इस बात को रिकॉर्ड कर लेना मैं गोली नहीं चला चलाऊंगा... मैं गोली नहीं चलाऊंगा। हां, गोली चलाने के अलावा जो भी उपाय हो सकते हैं, जो भी योजनाएं हो सकती है। हम स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सब करेंगे।'

Advertisement

'10 बार सरकार कुर्बान की देनी पड़े...'

कल्याण सिंह ने बाबरी विध्वंस को लेकर कई सार्वजनिक मंचों पर खुलकर जिम्मदारी ली है। एक भाषण में उन्होंने कहा था कि ‘मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते, जो हुआ उसकी पूरी तरह जिम्मेदारी लेता हूं। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर ढांचा गिरने की कीमत अदा कर दी। राम मंदिर बनाने की खातिर एक क्या 10 बार भी सरकार की कुर्बान करनी पड़ेगी तो हम तैयार हैं।’

ये भी पढ़ें: 'अखिलेश गिरगिट हैं, सांप हैं या नेवले हैं...' बुआ-भतीजे की लड़ाई में प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 18:27 IST