अपडेटेड 21 January 2024 at 13:14 IST

लखनऊ-अयोध्या के बीच ग्रीन कॉरिडोर, 60 चार्टड प्लेन 51 पार्किंग ...कुछ ऐसी होगी रामनगरी की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग के लिए 51 स्थानों पर व्यापक इंतजाम किए हैं।

Follow : Google News Icon  
Ram city Ayodhya
राम मंदिर में ट्रैफिक व्यवस्था | Image: ANI

Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है। अव्यवस्था न हो, अपने प्रभु से लोगों का साक्षात्कार सहज हो, प्रभु की अवधपुरी में लोग परेशान बेहाल न हो व्यवस्था इसे लेकर की गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं, पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी आरक्षित किया गया है।

51 स्थानों पर गाड़ियां होंगी पार्क

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), यातायात बीडी पॉल्सन ने बताया कि अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 51 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इनमें एक समय में एक साथ करीब 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। रामपथ पर पांच स्थानों, भक्ति पथ मार्ग पर एक स्थान, धर्म पथ मार्ग पर चार स्थानों, परिक्रमा मार्ग पर पांच स्थानों, बंधा मार्ग पर दो स्थानों, टेढ़ी बाजार रामपथ से महोबरा मार्ग पर एक और टेढ़ी बाजार रामपथ से उनवल मार्ग पर सात स्थानों को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया।

एप से रूट

टेंट सिटी में भी व्यवस्था

इसके अलावा अयोध्या से गोंडा मार्ग पर दो, एनएच 27 पर 10 स्थानों, तीर्थ क्षेत्र पुरम में सात स्थानों और कारसेवक पुरम टेंट सिटी के आस-पास तीन स्थानों, रामकथा मंडपम टेंट सिटी पर चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग को सरकारी, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसके अलावा अयोध्या धाम में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में भी गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा।

Advertisement
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी

वीआईपी के लिए व्यवस्था खास

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) राजेश तिवारी ने बताया कि रामपथ और भक्ति पथ स्थित छह पार्किंग स्थानों को अति विशिष्ट मेहमानों के वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर वीवीआईपी मेहमानों की 1,225 गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा धर्म पथ मार्ग और परिक्रमा मार्ग पर नौ पार्किंग स्थानों को वीआईपी के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर वीआईपी की 10 हजार से अधिक गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। वहीं, पुलिस बल के लिए एनएच-27 में आठ पार्किंग स्थानों को आरक्षित किया गया है। यहां पुलिस की दो हजार से अधिक गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। साथ ही यहां पर सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इन पार्किंग स्थल की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।

Advertisement

900 वीआईपी के लिए ग्रीन कॉरिडोर

अनुमान है कि 22 जनवरी को लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 900 VIP पहुंचेंगे। इसमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बड़े-बड़े उद्योगपति, बॉलीवुड गायक शामिल हैं। सभी सड़क से 135 किमी का फासला तय कर रामनगरी पहुंचेंगे। उनके लिए लखनऊ से अयोध्या तक स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था है। इसमें आने वाले लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या ले जाया जाएगा।

वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या

यानि ये नो डेस्टर्ब जोन होगा। वीआईपी की गाड़ियां  ट्रैफिक में नहीं फंसेंगी सेफ पैसेज मिलेगा। स्पेशल रूट तैयार होगा। इसके तहत एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए अयोध्या रोड से राम मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि इन मेहमानों पर कई जगहों पर फूलों की बारिश हो सकती है।

VVIP के 60 चार्टर्ड प्लेन

VVIP के 60 चार्टर्ड प्लेन अयोध्या के नए एयरपोर्ट पर उतरेंगे।  VVIP को छोड़ने के बाद प्लेन 1000 किलोमीटर की रेंज में आने वाले दूसरे एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे। इसलिए क्योंकि, अयोध्या में सिर्फ 8 प्लेन की पार्किंग व्यवस्था है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन पार्किंग के लिए 5 स्टेट्स के 12 एयरपोर्ट को पार्किंग रिजर्व किया गया है। यूपी के अलावा उत्तराखंड , बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, शामिल हैं। केंद्रीय उड्‌डयन विभाग ने एयरपोर्ट पार्किंग को लेकर सभी राज्यों को संदेश भेजा है।

VVIP कैटेगरी में अंबानी-अडानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्‌ट, अल्लु अर्जुन, रतन टाटा,विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, वीरेंद्र सहवाग को रखा गया है। लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान भी लैंडिंग की सुविधा दी गई है।

QR कोड से एंट्री

ट्रस्ट की तरफ से एक नया एंट्री पास जारी किया गया है, जिसमें क्यूआर कोड भी है। आमंत्रित महानुभावों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए एंट्री पास के क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश की अनुमति होगी। ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है, 'अकेले निमंत्रण कार्ड उत्सव में प्रवेश की गारंटी नहीं देता है।'

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक, समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन 121 आचार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत कार्यक्रम में मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां मुख्य यजमान के रूप में होंगे।

ये भी पढ़ें- 22 को अयोध्या राम मंदिर में सिर्फ निमंत्रण पत्र दिखाने से नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रस्ट ने बताया तरीका

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 21 January 2024 at 12:17 IST