अपडेटेड 21 September 2025 at 21:05 IST

'मां हैं ये सोचकर चुप रहे, लेकिन अब...', राजा भैया और भानवी सिंह विवाद के बीच दोनों बेटों का आया बयान

राजा भैया के दोनों बेटों की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई। कुछ समर्थकों ने इसे परिवार के दुख की घड़ी में एक साजिश करार दिया और राजा भैया के प्रति अपनी निष्ठा जताई।

Follow : Google News Icon  
Raja Bhaiya son Shivraj Pratap Singh and Brijraj Pratap Singh spoke on Bhanvi Singh controversy
राजा भैया और भानवी सिंह विवाद के बीच दोनों बेटों का आया बयान | Image: Facebook/RRPSRaja

UP News : जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। राजा भैया के बेटों और भदरी रियासत के युवराज कुंवर शिवराज प्रताप सिंह और कुंवर बृजराज प्रताप सिंह ने एक भावुक पोस्ट कर अपने परिवार के भीतर चल रहे गहरे मतभेदों पर खुलकर लिखा है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दोनों भाइयों ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें धन की लालच और परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है। दोनों भाइयों ने अलग-अलग पोस्ट के जरिए परिवार के समर्थन में अपनी बात रखी। राजा भैया और भानवी सिंह के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह और उनके छोटे भाई बृजराज प्रताप सिंह ने इस मुद्दे पर अपने पिता की तरफदारी

शिवराज प्रताप सिंह का पक्ष

राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने एक लंबी पोस्ट में अपने माता-पिता के बीच चल रहे तलाक के मामले और इसके पीछे की कहानी को सामने रखा। उनकी पोस्ट के अनुसार, उनके माता-पिता पिछले लगभग 10 सालों से अलग-अलग रह रहे हैं। शिवराज ने बताया कि उनके पिता (दाऊ) ने परिवार के बड़े लोगों के कहने पर बच्चों की खातिर कुछ साल तक मां के साथ एक छत के नीचे रहने की कोशिश की, लेकिन रिश्ते सामान्य नहीं रहे। बाद में उनकी मां ने घर छोड़कर दिल्ली में एक मकान में रहना शुरू कर दिया।

100 करोड़ रुपये की मांग

शिवराज ने यह भी लिखा किया कि उनके पिता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की, जिसके बाद उनकी मां ने सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए उनके पिता की छवि खराब करने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि उनकी मां ने कोर्ट में 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक की मांग की है, साथ ही हर महीने 25 लाख रुपये अलग से मांगे गए हैं। शिवराज के अनुसार, उनकी मां का यह व्यवहार न केवल परिवार को तोड़ रहा है, बल्कि बच्चों के भविष्य, खासकर बेटियों की शादी की चिंता को भी नजरअंदाज कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पिता ने हमेशा बच्चों का अच्छा पालन-पोषण, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया है। शिवराज ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को बढ़ाने के बजाय कोर्ट में मामला लड़ने की सलाह दी और कहा कि उनकी मां के पास पहले से ही पर्याप्त संपत्ति और संसाधन हैं।

बृजराज प्रताप सिंह का पोस्ट

दूसरी ओर, राजा भैया के छोटे बेटे बृजराज प्रताप सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सोशल मीडिया पर इस तरह से विवाद को उछालना ठीक नहीं है और यह परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। बृजराज प्रताप सिंह ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी दादी (आजी) गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। उन्हें हार्ट अटैक हुआ है और पिछले तीन दिनों में दो सर्जरी हो चुकी हैं, वे अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां ने परिवार की इज्जत को "सड़क पर उछालने" का काम किया। उन्होंने दावा किया कि उनकी माता ने उनके पिता (राजा भैया) और परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए, साथ ही धमकियां दीं और अब सोशल मीडिया पर तमाशा खड़ा किया जा रहा है।

Advertisement

राजा भैया के दोनों बेटों की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई। कुछ समर्थकों ने इसे परिवार के दुख की घड़ी में एक साजिश करार दिया और राजा भैया के प्रति अपनी निष्ठा जताई। दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने दोनों भाइयों पर अपनी मां का अपमान करने का आरोप लगाया और इस मामले को निजी बताते हुए सार्वजनिक करने पर आपत्ति जताई।

यह विवाद एक पारिवारिक झगड़े से कहीं आगे बढ़कर राजनीतिक और सामाजिक आयाम ले चुका है। एक ओर जहां शिवराज और बृजराज अपने पिता के समर्थन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर भानवी सिंह के आरोपों ने इस परिवार की छवि को विवादों में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें: 'धिक्कार है इनके माता-पिता को...', डिप्टी CM विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना - जानें क्या है पूरा मामला

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 September 2025 at 21:05 IST