अपडेटेड 1 April 2025 at 09:52 IST
मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत हो गई है।
- भारत
- 1 min read

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Representational
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बलिया रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के एक वरिष्ठ ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत हो गई।
राजकीय रेलवे पुलिस के बलिया थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने मंगलवार को बताया कि रेलवे के वरिष्ठ ‘सेक्शन इंजीनियर’ शंकर मंडल (58) प्लेटफार्म संख्या दो से प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए सोमवार को रेल पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान वह छपरा से गाजीपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शंकर मंडल बिहार में कटिहार के निवासी थे।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 09:52 IST