अपडेटेड 1 February 2024 at 19:21 IST

‘बिना किसी लिखित आदेश पूजा रोकी गई, कोर्ट ने इसे सुधारा’- व्यास तहखाने पर बोले विष्णु शंकर जैन

विष्णु शंकर जैन ने कहा कि 'व्यास जी के तहखाने' में पहले पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 के बाद इसे बिना किसी लिखित आदेश के गलत तरीके से रोक दिया गया।

Follow : Google News Icon  
vishnu shankar jain
vishnu shankar jain | Image: Grab

Vyas Ji ka Tahkhana: वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के बाद व्यास जी के तहखाने में विधिवत पूजा अर्चन शुरू हो गया है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर पूजा का इंतजाम करने का आदेश दिया था, लेकिन 31 सालों से पूजा का इंतजार कर रहे हिंदू पक्ष ने कुछ ही घंटों में इंतजाम पूरा कर दिया और  व्यास जी के तहखाने पूजा शुरू कर दी। 

ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "ज्ञानवापी मामले में बड़ी उपल्बधि है। 'व्यास जी के तहखाने' में पहले पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 के बाद इसे बिना किसी लिखित आदेश के गलत तरीके से रोक दिया गया। बिना किसी लिखित आदेश के पूजा रोक दी गई और बैरिकेड्स लगा दिए गए। कल कोर्ट के आदेश से 'व्यास जी के तहखाने' में पूजा की गई है। मैं बहुत खुश हूं कि राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का तुरंत अनुपालन किया।”  

व्यास जी के तहखाने में पूजा का कार्यक्रम

व्यास जी के तहखाने प्रतिदिन कौन सी और किस समय पूजा या आरती की जाएगी इसका डिटेल सामने आई है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि प्रतिदिन 5 आरती होगीं। जिसमें सुबह 3:30 बजे, मंगला आरती, दोपहर 12 बजे, भोग, शाम 4 बजे, अपरान्ह, शाम 7 बजे, सांयकाल और रात्रि 10:30 बजे शयन आरती होगी। 

Advertisement

प्रतिदिन 5 आरती

  • मंगला- सुबह 3:30 बजे
  • भोग- दोपहर 12 बजे
  • अपरान्ह- शाम 4 बजे
  • सांयकाल- शाम 7 बजे
  • शयन- रात्रि 10:30 बजे

व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा शुरू

Advertisement

ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। इस बीच ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: ‘वचन देते हैं, कृष्ण जन्मभूमि लेकर ही रहेंगे…’-जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 18:52 IST