अपडेटेड 4 January 2026 at 23:30 IST
UP: लेडी IAS अधिकारी के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कों संग इस हाल में पकड़ी गईं 4 लड़कियां; मौके से मिलीं आपत्तिजनक चीजें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किडगंज इलाके में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक किराए के मकान पर छापा मारकर कथित सेक्स रैकेट का खुलासा किया।
- भारत
- 2 min read

Prayagraj Prostitution Racket: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किडगंज इलाके में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक किराए के मकान पर छापा मारकर कथित सेक्स रैकेट का खुलासा किया। यह मकान एक IAS अधिकारी के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में चार युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, मकान किराए पर लेने वाले व्यक्ति ने परिवार के साथ रहने की बात कहकर मकान लिया था, लेकिन बाद में वहां अनैतिक गतिविधियां शुरू कर दी गईं। पिछले कुछ समय से मकान में युवकों और युवतियों की लगातार आवाजाही को लेकर मोहल्ले के लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
रविवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही मकान में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। कमरे से कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवतियों में दो प्रयागराज, एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मकान का 15000 रुपए महीना था किराया, रोजाना आती थीं अलग-अलग लड़कियां
पुलिस पूछताछ में कथित सरगना की पहचान सर्वेश द्विवेदी के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र के अतरसुइया का रहने वाला है। सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उसने यह मकान तीन महीने पहले ₹15,000 प्रति माह के किराए पर लिया था। उसने दावा किया कि यह मकान उसने किराए पर लिया था। सर्वेश के मुताबिक, किराए के एग्रीमेंट में यह लिखा गया था कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहेगा। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्वेश अपने परिवार के साथ महज 10–15 दिन ही रहा, उसके बाद संदिग्ध गतिविधियां शुरू हो गईं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 23:30 IST