अपडेटेड 29 July 2024 at 08:05 IST
हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुलिस ने की फूलों की बरसात, यात्रा को बनाया सुरक्षित; देखें Video
Kanwariyas News: लखीमपुर खीरी के भीरा में सावन के पवित्र महीने में कांवरियों की सेवा और सम्मान में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है।
- भारत
- 3 min read
Kanwariyas News: लखीमपुर खीरी के भीरा में सावन के पवित्र महीने में कांवरियों की सेवा और सम्मान में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। भीरा थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने अपने दल-बल के साथ हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बरसात की।
थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों से जुड़ी हर सुविधा का ध्यान रखा गया है, साथ ही कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है।
सावन के दूसरे सोमवार की धूम
सभी शिवभक्त डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए शारदा पुल से आं शारदा का जल लेकर छोटी काशी गोला की ओर जा रहे थे। सावन के द्वितीय सोमवार को सभी कांवरिये गोला के पौराणिक शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस खास अवसर पर जिले की भीरा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर की गई फूलों की बरसात से से कांवरियों में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा। पुलिस की इस अनोखी पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।
कांवड़ यात्रा में जरूर ले जाएं ये जरूरी सामान
जो लोग कांवड़ लेने जा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि किन चीजों को सावन यात्रा के दौरान लेकर जाए, जिससे सेहत को तंदुरुस्त बनाए जा सके और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्न ना आ सके।
Advertisement
इन चीजों को रखें अपने पास…
- कांवड़ यात्रा सावन के महीने में शुरू होती है। ऐसे में इस मौसम में बारिश होना संभावित है। व्यक्ति को पहले से ही पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। छात्रा या रेनकोट रखने से व्यक्ति भीगने से बच सकता है और कई बीमारियों का शिकार होने से भी खुद को बचा सकता है।
- यदि आप कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो ऐसे में आप अपने साथ हेल्दी स्नैक्स भी जरूर रखें। हेल्दी स्नैक्स न केवल आपको एनर्जी दे सकते हैं बल्कि मखाने या फल आदि को जोड़कर प्रोटीन को भी आप अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान हेल्दी स्नैक्स को खाने से व्यक्ति को थकान महसूस नहीं होती है।
- कांवड़ यात्रा के दौरान व्यक्ति पानी की बोतल रखना ना भूले। डिहाइड्रेशन के कारण कावड़ की यात्रा मुश्किल हो सकती है। वहीं व्यक्ति जल्दी थकान भी महसूस कर सकता है। ऐसे में कावड़ यात्रा के दौरान ठंडे पानी की बोतल जरूर रखें।
- व्यक्ति को ज्यादा लंबा चलना पड़ता है। ऐसे में जुटे चप्पल टूट सकते हैं। आपको एक्स्ट्रा फुटवियर में रखने चाहिए, जिससे कि ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 08:05 IST