अपडेटेड 29 July 2024 at 08:05 IST
Kanwariyas News: लखीमपुर खीरी के भीरा में सावन के पवित्र महीने में कांवरियों की सेवा और सम्मान में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। भीरा थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने अपने दल-बल के साथ हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बरसात की।
थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों से जुड़ी हर सुविधा का ध्यान रखा गया है, साथ ही कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है।
सभी शिवभक्त डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए शारदा पुल से आं शारदा का जल लेकर छोटी काशी गोला की ओर जा रहे थे। सावन के द्वितीय सोमवार को सभी कांवरिये गोला के पौराणिक शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस खास अवसर पर जिले की भीरा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर की गई फूलों की बरसात से से कांवरियों में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा। पुलिस की इस अनोखी पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।
जो लोग कांवड़ लेने जा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि किन चीजों को सावन यात्रा के दौरान लेकर जाए, जिससे सेहत को तंदुरुस्त बनाए जा सके और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्न ना आ सके।
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 08:05 IST