अपडेटेड 14 August 2024 at 13:32 IST
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का किया एनकाउंटर, अब STF टीम के 6 सदस्यों को सरकार देगी इनाम
झांसी में 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ ने असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब इन पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने के आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मारने वाले पुलिसकर्मियों को अब सम्मानित किया जाएगा। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ ने असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसी एसटीएफ के 6 सदस्यों को राष्ट्रपति की तरफ से वीरता पदक दिया जाएगा।
उस एकाउंटर का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह और डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार कर रहे थे। एसटीएफ के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राय भी शामिल थे। अभी एनकाउंटर करने वाले इन पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को इन पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
क्या है उमेश पाल हत्याकांड?
अतीक अहमद के शूटरों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 को गोलीबारी कर दी थी। उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी।
उमेश पाल हत्याकांड में फंसा अतीक का परिवार
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था। अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस छानबीन के बाद असद और शूटर गुलाम तक पहुंच गई थी। हालांकि झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान असद अहमद और मोहम्मद गुलाम की मौत हो गई थी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 13:23 IST