sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:22 IST, January 10th 2025

UP: मेरठ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यों की सनसनीखेज हत्या के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Police detained two people in the case of murder of 5 members of the same family in Meerut
Police detained two people in the case of murder of 5 members of the same family in Meerut | Image: Pixabay/Representative

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यों की सनसनीखेज हत्या के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार के पांच सदस्यों के शव उनके घर पर मिले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया, ‘‘मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो नामजद संदिग्धों और कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात को तब सामने आई जब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले सुहैल गार्डन मोहल्ले में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे हुए मिले, जबकि उनके तीन बच्चों के शव पलंग के सामान रखने वाले बक्से में पाए गए।

ताडा ने बताया कि एक नामजद संदिग्ध फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले के सुलझ जाने की उम्मीद है।’’

मृतकों की पहचान मोइन उर्फ ​​मोइनुद्दीन (52), उसकी पत्नी आसमां (45) और उनकी बेटियों अफ्शां (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव बोरियों में भरकर पलंग में, सामान रखने वाले बक्से में छिपाए गए थे। सभी पीड़ितों के सिर पर गहरी चोटें थीं और गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे।

लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक, आसमां के भाई शमीम ने देर रात औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उसने आसमां की छोटी देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों पर संदिग्ध हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया। एसएसपी ने बृहस्पतिवार रात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने शाम को घर को देखा तो वह बाहर से बंद था।

ताडा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘छत के रास्ते घर में घुसने के बाद, उन्हें शव मिले। जिस तरह से घर को बंद किया गया था, उससे लगता है कि अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई परिचित हो सकता है।’’

एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत जाँच चल रही है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। परिवार हाल ही में इस क्षेत्र में आया था और पुलिस अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी पृष्ठभूमि की जाँच कर रही है।

ताडा ने कहा कि पेशे से मैकेनिक मोइन और आसमां बुधवार से लापता थे। पुलिस के अनुसार, मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह दृश्य को देखा, जब वह अपने भाई के बारे में चिंतित हो कर परिवार को देखने गया था। सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा। कई बार दरवाजा खोलने की असफल कोशिशों के बाद वे लोग पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुसे, जहां उन्हें शव मिले।

अपडेटेड 14:22 IST, January 10th 2025