अपडेटेड 22 May 2025 at 14:52 IST

UP: 1200 रुपये प्रति व्यक्ति देकर भारत में घुसने का दावा, ऑटो चालक को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार, कई खुलासे

कानपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। शहर में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Pakistani spy arrested from Haryana Panipat
सांकेतिक फोटो | Image: Canva

कानपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। शहर में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने असम के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और कानपुर में रहना शुरू कर दिया था। उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके परिवार के बाकी सदस्यों की भी जांच की जा रही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध रूप से रह रहे एक रोहिंग्या नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिल के रूप में हुई, जो पिछले 8 सालों से उन्नाव के शुक्लागंज स्थित मनोहर नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसे बड़ा चौराहा इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जब उसकी भाषा और व्यवहार पर पुलिस को शक हुआ।

असम के रास्ते अवैध रूप से भारत आया

पुलिस की पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि वह म्यांमार के मंगडो शहर का मूल निवासी है और पहले बांग्लादेश के काक्स बाजार स्थित शरणार्थी शिविर में रहा। तीन साल तक डिटेंशन सेंटर में रहने के बाद, वह असम के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसा और फिर ट्रेन से कानपुर पहुंचा। यहां उसकी बहन पहले से ही रह रही थी।

7200 रुपए में परिवार के साथ भारत में घुसा

पुलिस ने जब तलाशी ली तो साहिल के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ, जिसके आधार पर वह ऑटो चला रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि उसने भारत में घुसने के लिए एक ऑटो चालक को प्रति व्यक्ति ₹1200 दिए थे। इस तरह उसके परिवार के छह सदस्यों के लिए ₹7200 दिए गए थे।

Advertisement

पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने साहिल को शरण दी और दस्तावेज तैयार कराने में मदद की। साथ ही शुक्लागंज स्थित उसके निवास पर भी छापा मारा गया, जहां लगभग दस लोग रहते हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास है कि वह भारत में कैसे आया और फर्जी दस्तावेज कैसे बनाए गए।

यह भी पढ़ें : मांग में सिंदूर, साड़ी और... कान्स फेस्टिवल में छाईं ऐश्वर्या-अदिति

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 14:52 IST