अपडेटेड 21 December 2024 at 17:52 IST

सुनो, सुनो... गाजियाबाद में 9 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, मुनादी कर गैंगस्टर संजय सूरी पर एक्शन

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम से गैंगस्टर संजय सूरी की संपत्ति की कुल 9 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्की की।

Follow : Google News Icon  

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की पुलिस गैंगस्टरों और माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद में लगातार गैंगस्टरों की संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई लगातार कमिश्नरेट पुलिस कर रही है। इस बीच गाजियाबाद के थाना नंदग्राम से गैंगस्टर संजय सूरी की संपत्ति की कुल 9 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्की की।

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस गैंगस्टरों की लोगों को धोखे से कमाई गई संपत्तियों पर कार्यवाही कर रही है। हाल मे ही गैंगस्टर गुलजार  की 2 करोड़ 33 लाख संपत्ति की कुर्की की गई थी।

गैंगस्टर संजय सूरी योगी की पुलिस का एक्शन

गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने गैंगस्टर संजय सूरी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत किए हैं। गैंगस्टर एक्ट के मामले इसकी धर्मपत्नी के भी विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत संजय सूरी की संपत्तियों की चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के विरुद्ध आंचल चल संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: AAP के लिए जन कल्याण केवल चुनावी जुमला, जनता को भ्रमित कर रहे आप-बांसुरी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 17:47 IST