Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 22:16 IST

'राम' के रोड शो में जेबकतरे, 20 से ज्यादा लोगों की जेब कटी, पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा

Arun Govil Roadshow : एक दुकानदार ने बताया कि मैंने जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए हाथ उठाया और मेरी पॉकेट मार ली। पीड़ित ने बताया कि मेरे 36 हजार चोरी हो गए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Arun Govil Roadshow
'राम' के रोड शो में जेबकतरे | Image:Republic
Advertisement

Arun Govil Roadshow : मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में इधर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाया और उधर जेब कतरों ने अपना काम शुरू कर दिया। मेरठ के चुनावी घमासान के बीच चोर भी सक्रिय हो गए हैं। जेब कतरों ने अरुण गोविल के रोड शो में करीब 20 लोगों को अपना शिकार बनाया। किसी का मोबाइल चोरी हो गया, तो किसी की जेब से कैश पर हाथ साफ कर दिया।

एक दुकानदार ने बताया कि मैंने जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए हाथ उठाया और मेरी पॉकेट मार ली। पीड़ित ने बताया कि मेरे 36 हजार चोरी हो गए। चोरों ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में 'लक्ष्मण और सीता' भी शामिल होने पहुंचे थे। राम-लक्ष्मण और सीता को देखने मेरठ की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। रोड शो के बाद इनमें से बहुत से लोगों को थाने के चक्कर लगाने पड़े, क्योंकि उनकी जेब कट चुकी थी।

Advertisement
अरुण गोविल का रोड शो

चंद सेकंड में 36 हजार पार

मेरठ के व्यापारी कुलभूषण भी चोरों का शिकार हुए। कुलभूषण अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान अरुण गोविल का काफिला गुजरा। जिसमें राम के साथ लक्ष्मण और सीता भी थे। उन्हें देखने कुलभूषण दुकान छोड़कर बाहर आ गए। भारी भीड़ के बीच हाथ उठाकर जय श्री राम कहा और फिर जेब पर हाथ डाला तो सारे पैसे गायब थे। जेबकतरों ने 36 हजार रुपये पार कर दिए फिर कुलभूषण वहीं गिर गए।

Advertisement

आयोजक की भी कटी जेब

बीजेपी पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया रोड शो का आयोजन कराने वाले लोगों में थे। रोड शो में खुद उनकी भी जेब कट गई। भीड़ के बीच किसी ने सिसोदिया के मोबाइल हाथ साफ कर दिया। BJP के कई और कार्यकर्ताओं के पर्स और मोबाइल चोरी हो गए हैं। रोड शो में चोरी और जेबकतरी की घटना से हंगामा मच गया। पुलिस भी एक्शन में आई और 3 संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। पुलिस को उनके पास से 1 लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला है। इसके अलावा एक कार और 15 मोबाइल उनके पास से बरामद हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर आ गया AIMIM चीफ ओवैसी का बयान, अतीक से मुख्तार तक की दे डाली दुहाई

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 22:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo