अपडेटेड 18 February 2025 at 13:46 IST

UP: मम्मी को गला दबाकर मारा, फिर फांसी पर लटका दिया...4 साल की बेटी ने पेटिंग से खोला पापा का पाप; मर्डर मिस्‍ट्री सॉल्‍व

यूपी के झांसी से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
papa murder mummy hang dead body 4 year old daughter drawing solve killing case
UP: मम्मी को गला दबाकर मारा, फिर फांसी पर लटका दिया...4 साल की बेटी ने पेटिंग से खोला पापा का पाप | Image: Screen Grab

UP Crime News: यूपी के झांसी से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था लेकिन उनकी 4 साल की बेटी ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।

बेटी कागज पर स्केच बना कर बताया कि उसके पापा ने उसकी मां को गला दबाकर मारा है। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि मृतक युवती के परिजनों ने कहा कि जब तक ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, मुकदमा दर्ज किया तथा मुख्य आरोपी मृतका के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

Advertisement

मृतका सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के लिधौरा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि छह साल पूर्व सोनाली (28) की शादी शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले संजीव बुधौलिया के साथ हुई थी जो कि मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग लेकर उसे परेशान करते थे।

त्रिपाठी के अनुसार, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और सोनाली को मायके ले आए थे। दो साल पिता के घर रहने के बाद आरोपियों ने पिछले दिनों समझौता कर लिया और सोनाली को झांसी ले आए थे। पिता ने बताया कि सोमवार को ससुराल वालों ने सूचना दी कि सोनाली ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

Advertisement

इस सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतका के परिजनों को संदीप की चार वर्षीय बेटी दर्शिका ने रोते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को गला दबाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि बच्ची कागज पर स्केच बनाकर घटना को दिखाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में पुलिस ने पति संदीप बुधौलिया, सास विनीता, जेठ कृष्ण कुमार बुधौलिया सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- अयोध्‍या राम मंदिर में भगदड़ मचाने की साजिश नाकाम, भक्‍तों की भीड़ में गिराया ड्रोन; पुलिस ने दर्ज की FIR

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 13:46 IST