अपडेटेड 30 April 2025 at 21:08 IST
Pahalgam: 'उन्हें सबसे पहले गोली मारी, घोड़े वाले बोल रहे थे-कपल कपल साथ चले, अब मुझे लग रहा...',शुभम की विधवा का बड़ा खुलासा
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ने उस खौफनाक लम्हे की रूह कंपा देने वाली दास्तान बताई है।
- भारत
- 3 min read
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ने उस खौफनाक लम्हे की रूह कंपा देने वाली दास्तान बताई है। जब आतंकियों ने उनके सामने शुभम को सिर में गोली मार दी। आसानया शुभम ने बताया कि आतंकियों ने पहले से तय निशानों पर हमला किया और लोकल लोग कपल्स को ऊपर जाने को कहते रहे, जैसे उन्हें पहले से कुछ पता हो। सिर्फ दो महीने पहले शादी कर सुकून की तलाश में कश्मीर घूमने निकले शुभम अब इस दुनिया में नहीं है। शुभम की पत्नी ने सरकार से आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब देने और शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
शुभम की पत्नी आसानया शुभम के साथ मौजूद थीं जिस वक्त आतंकी हमला हुआ है, शुभम की पत्नी ने बताया आतंकी जीन्स और शर्ट पहने हुए थे, शुभम की पत्नी ने सवाल खड़े किए हैं कि आतंकियों के पास इतने बड़े हथियार कैसे आए, वहां पर मजूद लोगों ने सुरक्षा बलों ने कैसे उन्हें देखा नहीं। वहां पर शुभम के परिवार की किसी ने भी कोई मदद नहीं करी वहां के लोकल के लोग इन लोग को बराबर ऊपर जाने के लिए कह रहे थे, ऐसा लगता है उन्हें पता था की कुछ होने वाला है ऊपर।
शुभम की विधवा का बड़ा खुलासा
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम के पास स्थित बैसरन में हुए आतंकी हमले में ने भारत के लोगों को भारी पीड़ा पहुंचाई है। हमला इतना भयानक था किइस वारदात को 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। हमले में अबतक 26 लोगों की जान चली गई है। जब आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारी, उस वक्त उनकी पत्नी चीख पड़ीं और उन्होंने आतंकियों को कहा कि मुझे भी मार दो। इस पर आतंकियों का जवाब सुनकर आपको उनकी भयावह मानसिकता का अंदाजा आसानी से हो जाएगा. आतंकियों ने शुभम की पत्नी से कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जिंदा रहो और जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है।
Advertisement
दो महीने पहले हुई थी शादी
शुभम द्विवेदी की शादी अभी 12 फरवरी 2025 को ही हुई थी। अपनी पत्नी के साथ वह कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वह बैसरन में थे, जहां पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद शुभम के घर मौत की खबर पहुंची।
कौन थे शुभम द्विवेदी?
शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट के कारोबारी हैं। शुभम खुद अपने व्यवसाय से जुड़े थे। परिवार में खुशियों का माहौल था, नई-नई शादी हुई थी। वहीं आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप टीआरएफ (The Resistance Front) ने ली है। हमलावर बैसरन के जंगलों में घुसे और वहां मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 20:54 IST