sb.scorecardresearch

Published 11:45 IST, November 29th 2024

अमेठी में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 6 अन्य गंभीर रूप से घायल

Amethi: अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
accident
accident | Image: pti

Amethi: अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, करौदी कला थाना क्षेत्र से गौरीगंज के बिशुनदासपुर में बारात आई थी, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में सात लोग सवार होकर बृहस्पतिवार की देर रात करौंदी कला के लिए लौट रहे थे।

ट्रक से टकरा गई स्कॉर्पियो 

गौरीगंज के भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। हादसे में पप्पू कश्यप (40) की मौत हो गयी और अन्य छह लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: महाराष्‍ट्र CM के नाम पर लगी मुहर! शिंदे से पवार तक जानिए किसे कौन सा मंत्रालय
 

Updated 11:45 IST, November 29th 2024