अपडेटेड 19 January 2025 at 13:22 IST
अमेठी में कोहरे के कारण वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में रविवार तड़के घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read

UP News: अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में रविवार तड़के घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कमरौली रेलवे फाटक पर हुई जब फाटक बंद होने के कारण वहां खड़ी एक कार को मालवाहक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और एक के बाद एक कुल पांच वाहन आपस में टकरा गए।
कमरौली थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में मालवाहक वाहन के चालक जायस निवासी रोहित पांडेय (30) की मौत हो गयी जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये है जिन्हें जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना संभवत: घने कोहरे के कारण हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर कर यातायात बहाल करा दिया गया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 'संगम की रेती पर पूरे भारत के...', PM मोदी ने 'मन की बात' में महाकुंभ को बताया एकता का उत्सव
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 13:21 IST