अपडेटेड 21 August 2024 at 11:45 IST
UP News: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, एक की मौत; 5 घायल
दो व्यक्तियों के बीच दुकान से कुछ सामान खरीदने को लेकर कहासुनी हुई थी जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बुधवार को यहां बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के भुवापुर गांव में मंगलवार रात अमित और शुभम नामक व्यक्तियों के बीच दुकान से कुछ सामान खरीदने को लेकर कहासुनी हुई थी जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी। वारदात में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में निखिल (25) नामक युवक की मौत हो गई, जबकि शुभम, रमेश, प्रशांत, तुषार और बंटी जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 11:45 IST