अपडेटेड 12 October 2024 at 12:37 IST

दशहरा पर CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रीनाथ जी की विशिष्ट पूजा-अर्चना

गोरखनाथ मंदिर में विजया दशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
CM योगी आदित्यनाथ | Image: @myogiadityanath

गोरखनाथ मंदिर में विजया दशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

नाथपंथ की परंपरा का अनुसरण करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा-आराधना की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया।

एक बयान के मुताबिक, विजया दशमी के दिन प्रातः काल गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा की और इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई।

मंदिर के गर्भगृह में योगी आदित्यनाथ ने विशिष्ट पूजन किया और गुरु गोरखनाथ जी की आरती उतारी।

Advertisement

इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BREAKING: श्रीराम के नारों के बीच हनुमान पताका खींचा, फेंके पत्थर...महराजगंज में नवमी पर बवाल- VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 October 2024 at 12:37 IST