अपडेटेड 22 May 2025 at 15:10 IST

नोएडा में 'मौत की आंधी'! तूफान में गिरा सोसायटी के 21वीं मंजिल का ग्रिल, धड़ से अलग हुई महिला की गर्दन; नाती की भी मौत

दर्दनाक हादसा यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुआ जिसमें एक सोसयटी की ग्रिल गिरने से नानी और नाती की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Noida storm Migsun Ultimo society grill broke fell in woman from 21th floor died along with 2 year old child
नोएडा में 'मौत की आंधी'! तूफान में गिरा सोसायटी के 21वीं मंजिल का ग्रिल, धड़ से अलग हुई महिला की गर्दन; नाती की भी मौत | Image: X

बुधवार की देर शाम आए आंधी-तूफान ने दिल्‍ली-एनसीआर में खूब तबाही मचाई। एक दर्दनाक हादसा यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुआ जिसमें एक सोसयटी की ग्रिल गिरने से नानी और नाती की मौत हो गई। घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में हुआ। महिला व बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय सुनीता अपने 2 वर्षीय नाती को पार्क में टहलाकर घर लौट रही थीं। तभी अचानक तेज आंधी आ गई। जब वह अपने फ्लैट के पास पहुंची, उसी वक्‍त ऊपर की 21वीं मंजिल से एक भारी ग्रिल उनके ऊपर गिर गई। ग्रिल गिरने से सुनीता की गर्दन धड़ से अलग हो गई। नाती को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक घटना के बाद से सोसाइटी के लोग गुस्से में हैं। उनका आरोप है कि बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग का मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो रहा था और जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

सोसायटी के लोगों ने किया बिल्‍डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी के निवासियों ने 130 मीटर रोड पर प्रदर्शन किया। इससे 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। निवासियों का आरोप है किबिल्डर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। सोसायटी के लोग बिल्डर को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Advertisement

पुलिस और संबंधित विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा इसी आंधी तूफान में नोएडा में भी एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई। यहां के एनटीपीसी टाउनशिप में एक शिक्षक घर से वॉक करने के लिए निकले थे, मगर इसी दौरान उनके ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकृष्ण के रूप में हुई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- रायफल ट्रेनिंग के नाम पर गंदी हरकत, शूटिंग कोच मोहसिन खान ने कई लड़कियों का किया शोषण; मोबाइल में मिले आपत्तिजनक VIDEO
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 15:10 IST