अपडेटेड 20 July 2024 at 15:17 IST

Noida: पूर्व DSP के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सिविल सर्विसेज की कर रहा था तैयारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Follow : Google News Icon  
suicide
suicide | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हु‍ए बताया कि युवक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक का बेटा था और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, युवक बिसरख थाना क्षेत्र के इकोविलेज- वन सोसायटी में रहता था।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल जीत (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की इकोविलेज- 1 सोसायटी में रहने वाले राहुल ने शुक्रवार शाम को अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कुछ लोगों पर लगे गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बांकेलाल का बेटा था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नवीन ने उसके साथ रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- IPS Transfer Posting: यूपी में 3 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, अमित वर्मा लखनऊ के नए JCP लॉ एंड ऑर्डर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 15:17 IST