sb.scorecardresearch

Published 13:46 IST, August 29th 2024

Noida: ATM कार्ड चुरा कर रुपये निकालने वाले गिरोह के 4 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Noida: एटीएम कार्ड चुरा कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिजनौर के निवासी रोहित उर्फ मोनू, देवरिया के निवासी मनीष और बिहार के नवादा के निवासी आयुष और रवि शंकर के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार, 17,860 रुपये, 31 क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन, एक प्लास, तीन कैंची, चार पेंचकस, लोहे की 12 पत्ती, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार आदि बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि आज तड़के जब बिसरख पुलिस थाने की टीम बिसरख गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी तभी गिरोह के इलाके में होने की सूचना मिली। टीम ने जलपुरा गांव के पास गिरोह के सदस्यों को घेर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली रोहित के पैर में लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अन्य तीनों को भी पीछा कर पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एटीएम में छेड़छाड़ कर उसे खराब कर देते थे। जब कोई पैसा निकालने आता तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता है। ये आरोपी हेल्पलाइन के तौर पर अपना नंबर वहां पर छोड़ देते थे। पीड़ित के फोन पर ये वहां पहुंच जाते और मदद के बहाने पीड़ित से एटीएम का पिन पूछ लेते।’’

कठेरिया ने बताया, ‘‘इसके बाद वे किसी बहाने से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाल लेते थे। इन आरोपियों ने 12 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।’’

एक अन्य मुठभेड़ में, नोएडा पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले ‘ठक-ठक’ गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान आहत, वसीम और जितेंद्र के रूप में हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 28 अगस्त की देर रात सेक्टर-58 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक कार में सवार ‘ठक-ठक’ गिरोह के तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए उन्हें सेक्टर 62 स्थिति छोटा पार्क लेकर गई तो वहां छिपाए गए बैग से तमंचा निकालकर एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। मिश्र ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते थे। कार को खटखटाकर करके वे पहले लोगों का ध्यान भटकाते थे और मौका पाकर वाहन से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे।’’

ये भी पढ़ें: UP: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:46 IST, August 29th 2024