अपडेटेड 20 January 2025 at 18:23 IST

मोहब्बत के लिए सद्दाम बना शिवशंकर सोनी, 10 साल के प्यार की खातिर मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म

UP News: सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जिंदगी गुजारने की बात कही।

Follow : Google News Icon  
Muslim youth converted to Hinduism to marry his girlfriend
10 साल के प्यार की खातिर सद्दाम बना शिवशंकर सोनी | Image: Meta AI (सांकेतिक फोटो)

अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवक (34) ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवका का युवती से पिछले 10 वर्षों से प्रेम संबंध था। कोतवाली थाने के प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले महिला ने थाने में सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने कहा कि अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक महिला (करीब 30 साल) से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिंह ने कहा कि चूंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए शादी संभव नहीं थी। उन्होंने बताया कि लड़की ने कई बार उस पर शादी के लिए दबाव डाला, लेकिन सद्दाम का परिवार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पहले बस्ती के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सद्दाम पर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

हिंदू रीति रिवाज से की शादी 

सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुलिस ने सद्दाम और उसके परिवार के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि सद्दाम और युवती ने रविवार रात नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जिंदगी गुजारने की बात कही। दोनों ने पुलिस को बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।’’

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘सद्दाम उर्फ ​​शिवशंकर सोनी और अनु सोनी दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से मंदिर में शादी करने के बाद थाने आ गए। अनु सोनी ने समझौते के आधार पर मामला खत्म करने का बयान दिया है। इसके चलते मामले को खत्म करने के लिए जांच की जा रही है।’’ इस बीच, सद्दाम के परिवार, जिसमें उसकी मां और भाई शामिल हैं, ने कहा कि वह अनु सोनी के साथ उनके घर पर रह रहा है।

Advertisement

थाना प्रभारी ने कहा कि सद्दाम का परिवार अनु के साथ उसके रिश्ते से बहुत नाखुश था और पहले ही उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुका था।

ये भी पढ़ें: संजय रॉय ने कहा था- मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं, अपराध किया होता तो टूट जाती, कोर्ट ने नहीं माना रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 January 2025 at 18:22 IST