sb.scorecardresearch

Published 19:28 IST, October 10th 2024

UP: शाहजहांपुर जेल में कौमी एकता की मिसाल, ब्रिटिश महिला और 27 मुस्लिमों ने रखे नवरात्रि के व्रत

शाहजहांपुर जेल में बंद 27 मुस्लिम कैदियों ने हिंदुओं की तरह नवरात्रि के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की। कैदियों ने बताया कि सब भगवान एक ही हैं इसलिए व्रत रखा।

Follow: Google News Icon
  • share
Muslim prisoners Navratri fast
27 मुस्लिम कैदियों ने रखे नवरात्रि के व्रत | Image: Meta AI

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जिला कारागार में 27 मुस्लिम कैदियों के अलावा फांसी की सजा का सामना कर रही एक ब्रिटिश महिला ने नवरात्र के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कारागार में कैद की सजा काट रहे मुस्लिम समुदाय के 27 पुरुषों ने हिंदुओं की तरह नवरात्र के दिनों में व्रत रखा और अष्टमी के दिन पूजा की।

उन्होंने बताया कि एक ब्रिटिश महिला कैदी रमनदीप कौर ने भी यहां नवरात्र में मां की आराधना करते हुए व्रत रखे। महिला ने ब्रिटेन से यहां आकर पुवाया में एक सितंबर 2016 को अपने पति की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह जेल में बंद है। रमनदीप कौर को 2023 में फांसी की सजा सुनाई गयी थी।

'सब भगवान एक ही हैं'

जेल अधीक्षक ने जेल में बंद मुस्लिम कैदियों के हवाले से बताया कि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने व्रत क्यों रखे तो उन्होंने (कैदियों ने) बताया कि सब भगवान एक ही हैं इसलिए उन्होंने व्रत रखे।लाल ने बताया कि जेल में कुल 217 कैदियों ने व्रत रखे, जिनमें से 29 मुस्लिम तथा कुछ सिक्ख के अलावा 17 महिलाओं ने भी व्रत रखा। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन लोगों को खाने के लिए रोजाना 750 ग्राम उबले आलू, 500 ग्राम दूध तथा फलों के अलावा चीनी दी गई और जेल की ओर से पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

ये भी पढ़ें: विश्व के कई हिस्सों में तनाव के बीच भारत-आसियान की मित्रता संवाद के लिए जरूरी-ASEAN में बोले PM मोदी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:28 IST, October 10th 2024