अपडेटेड 24 March 2024 at 20:43 IST
आगरा में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप की कोशिश, आरोपी जावेद गिरफ्तार
मामला दो समुदाय के होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है
- भारत
- 2 min read

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा को एक युवक द्वारा जबरन तबेले में बंधक बनाने और कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मामला दो समुदाय के होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
पीड़िता के चाचा द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उनकी 14 वर्षीय भतीजी गांव के ही एक स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ती है और शनिवार की दोपहर अपनी सहेली के घर से किताब लेकर लौट रही थी। तभी मोहल्ले का ही जावेद (33) उसे जबरन तबेले में ले गया और इस दौरान जावेद के चचेरा भाई आजाद ने तबेले के मुख्यद्वार को बंद कर दिया।
रेप में नाकाम होने पर दी जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के मुताबिक तबेले के भीतर चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे पीड़िता के मौसा भूरी सिंह ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को एकत्र किया और तबेले का दरवाजा खुलवाया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी जावेद फरार हो गया।
आरोपी जावेद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस बताया कि एक आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंदौली थाना के प्रभारी राजीव कमार ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है। पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है और मुख्य आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 20:43 IST