अपडेटेड 20 November 2024 at 17:13 IST
'करहल में दलित बेटी की हत्या ने सपा के काले कारनामों को बेनकाब...', BJP ने अखिलेश की पार्टी को घेरा
UP By-Election: भाजपा को वोट देने की बात कहने पर दलित युवती की निर्मम हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है।
- भारत
- 3 min read
UP By-Election: उत्तर प्रदेश के करहल में जारी उपचुनाव के बीच भाजपा को वोट देने की बात कहने पर दलित युवती की निर्मम हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है। केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं। सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।
सपा को वोट न देने पर दलित लड़की की हत्या
यूपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच मैनपुरी के करहल से सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया गया है। लड़की के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया।
Advertisement
परिजनों का कहना है कि लड़की ने वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि हम किसी से डरते नहीं हैं, वोट तो कमल को ही देंगे। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या से पहले लड़की का रेप किया गया।
दो लोग बाइक पर खींचकर ले गए, बाद में मिली नग्न लाश
Advertisement
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।
सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी। आज उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 November 2024 at 17:13 IST