sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:47 IST, January 8th 2025

'इसी यूपी में मुलायम सिंह यादव अपने आप को ठोक कर कहते थे कि हम मुल्ला मुलायम हैं', राकेश त्रिपाठी ने ऐसा क्यों कहा

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि संभल में कानून व्यवस्था फेल हो गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Rakesh Tripathi
Rakesh Tripathi | Image: Republic

रिपब्लिक भारत के महाकुंभ महासम्मेलन में BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, यूपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया एक साथ मंच पर मौजूद थे। इस बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई। जहां सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि संभल में कानून व्यवस्था फेल हो गया। तो राकेश त्रिपाठी ने उन पर दंगाईयों का साथ देने का आरोप लगाया। राकेश त्रिपाठी ने कहा, इसी यूपी में मुलायम सिंह यादव अपने आप को ठोक कर कहते थे कि हम मुल्ला मुलायम हैं।

वहीं, रिपब्लिक के मंच पर जब सपा के प्रवक्ता से श्री हरिहर मंदिर और जामा मस्जिद को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि ऐसा कहां होता है जहां मस्जिदों के अंदर हिंदुओं के प्रतीकों के चिन्ह मिलें? क्या मस्जिदों में कुएं की पूजा होती है? बरगद के पेड़ की पूजा होती है? क्या है वह मुद्दे पर सनातनियों के साथ आएंगे? इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि सनातनियों के साथ तो हम हैं ही। सनातनी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वो लोग सनातनी नहीं है, जो दूसरे धर्मों का अपमान करने की बात करते हैं। वो सनातनी नहीं है, हिंदू भी नहीं है। हिंदू और सनातन धर्म नहीं सिखाता किसी धर्म का अपमान करना।

मोहसीन रजा ने भी बोला सपा पर हमला

मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी हमने सपा के प्रवक्ता से ये पूछ लिया कि वो गंगा में डुबकी लगाने जाएंगे या नहीं तो वो इसपर चटक गए। मैं जवाब देना चाहूंगा कि ये वहां किस मुंह से जाएंगे? ये राम के पापी लोग हैं, ये वहां जाएंगे डुबकी लगाने तो गंगा इन्हें पटक देगी, ये डरे हुए हैं। पूर्व मंत्री  मोहसिन रजा ने कहा कि राम के द्वार पर श्रद्धालुओं की हत्या कर पार्टी खड़ी की, इनसे आप उम्मीद लगा रहे हैं कि ये गंगा में जाकर डुबकी लगाएंगे। ये कभी गंगा के आसपास भी नहीं भटक सकते हैं, ये चले तो जाएं... फिर वापस नहीं आ पाएंगे।

'डुबकी लगाने जाएंगे तो गंगा पटक देगी'

योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री रहे  मोहसिन रजा ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने राम भक्त जाएंगे, श्रद्धालु जाएंगे। आपकी आस्था तो कहीं और है। आपकी आस्था जिनमें है, उनको आज हमारी सरकार ठिकाने लगा रही है। मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने तुष्टीकरण की राजनीति की है। आपने आक्रांताओं को संरक्षण दिया है, लेकिन देश अब आपको पहचान चुकी है। 

इसे भी पढ़ें- ऐसे ही थोड़े कहा था...'बटेंगे तो कटेंगे', CM योगी ने फिर क्यों दोहराया?
 

अपडेटेड 13:27 IST, January 9th 2025