अपडेटेड 26 March 2024 at 11:05 IST

मुख्तार अंसारी को अखिर जेल में हुआ क्या, आधी रात पहुंचा ICU; डॉक्टरों ने जारी किया हेल्थ रिपोर्ट

कई आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Follow : Google News Icon  
Mukhtar Ansari
The case under the Gangsters Act was registered against Ansari at the Karanda police station in 2010 following the murder of Kapildev Singh, a teacher | Image: PTI

Mukhtar Ansari Latest News: कई आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि मंगलवार तड़के उन्हें मोहम्मदाबाद थाने से संदेश प्राप्त हुआ कि मुख्तार की तबीयत खराब है और उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि आखिर अब मुख्तार की तबीयत अब कैसी है। इस बीच मेडिकल कॉलेज की तरफ से माफिया की हेल्थ रिपोर्ट सामने आ गई है। मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी माफिया की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, "मुख्तार अंसारी (उम्र-62 वर्ष) को 26-03-2024 को सुबह 03:55 बजे आरडीएमसी बांदा में पेट में दर्द, 4-5 दिनों तक मल त्यागने में असमर्थता और पेट फूलने की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया। मरीज को भर्ती करने के बाद पारंपरिक इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीज फिलहाल स्थिर है।"

मुख्‍तार के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मुख्‍तारी अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन, जेल प्रशासन और अस्पताल प्रशासन मुख्तार की तबीयत के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बता रहा है। अफजाल ने आरोप लगाया कि मुख्तार के वकील को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

सांसद ने कहा कि उन्होंने बांदा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना के लिए फोन किया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करने का मकसद यह गुजारिश करना था कि बांदा मेडिकल कॉलेज में अगर उपचार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो तो मुख्तार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल या किसी अन्य बड़े चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और अगर सरकार इलाज का खर्च नहीं उठा सकती तो परिजन यह खर्च वहन कर लेंगे।

Advertisement

धीमा जहर देने का लगाया आरोप

अफजाल ने कहा कि गत 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले में डिजिटल माध्यम से सुनवाई के दौरान मुख्तार के वकील ने आरोप लगाया गया था कि उसके मुवक्किल को जेल में ‘‘धीमा जहर’’ दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में निरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें- बदायूं हत्याकांड: आयुष और अहान के पिता ने बाइक में लगाई आग, मचा हड़कंप; क्‍या खुदकुशी की कोशिश?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 March 2024 at 10:57 IST