अपडेटेड 11 January 2024 at 18:02 IST

IIT कानपुर में एमटेक छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव

आईआईटी में ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहे 30 साल के छात्र विकास कुमार मीणा ने देर रात हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी

IIT Kanpur: आईआईटी में ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहे 30 साल के छात्र विकास कुमार मीणा ने देर रात हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी छात्र उन्हें लेकर लाला लाजपत राय चिकित्सालय पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। 

स्टोरी की 3 बड़ी बातें…

  • आईआईटी कानपुर में एमटेक के छात्र की मौत
  • छात्र हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • 19 दिसंबर को भी एक छात्रा ने की थी आत्महत्या

मेरठ का रहने वाला था विकास मीणा

Advertisement

मूलरूप से मेरठ का रहने वाला विकास कुमार मीणा कानपुर आईआईटी में एम टेक फाइनल ईयर का छात्र था,  विकास एक बार एग्जाम में फेल हो चुका थे, जिसकी वजह से वो तनाव में था। विकास को डर था कि उनको आईआईटी से बाहर न निकाल दिया जाए। 

जांच में जुटी पुलिस, घरवालों की दी गई जानकारी

Advertisement

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आईआईटी छात्र की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस ने हॉस्टल में तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनको कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस छात्रों और हॉस्टल वार्डन से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आईआईटी प्रशासन की तरफ से छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

19 दिसंबर को एक छात्रा ने की आत्महत्या

आपको बता दे कि 19 दिसंबर को आईआईटी में पल्लवी चिल्का ने भी डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। पल्लवी रिसर्च स्टाफ मेंबर थी। माना जा रहा है कि आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में रहते है, जिसकी वजह से वो ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेते है। 

इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी महाराज ने कही ऐसी बात, हर रामभक्त को होगा गर्व

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 January 2024 at 18:02 IST