Published 13:34 IST, November 30th 2024
वाराणसी में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग लगने से 150 से अधिक वाहन जलकर खाक
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास पार्किंग में शुक्रवार देर रात आग लगने से 150 से अधिक दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गए।
UP News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास पार्किंग में शुक्रवार देर रात आग लगने से 150 से अधिक दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि यह पार्किंग रेलवे कर्मचारियों के लिए है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लालजी चौधरी ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास दोपहिया वाहन स्टैंड बनाया गया है जिसमें देर रात आग लगने से काफी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि 150 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है और घटना की जांच के लिए समिति बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की सुई कहां अटकी? महाराष्ट्र के लिए अगले कुछ घंटे अहम, शिवसेना प्रमुख ले सकते हैं फैसला
Updated 13:34 IST, November 30th 2024