sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 29th 2024, 11:24 IST

UP विधानसभा के मानसून सत्र का आज आगाज, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार पेश करेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Uttar Pradesh Vidhan Sabha
Uttar Pradesh Vidhan Sabha | Image: PTI

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार पेश करेगी। इस बजट का आकार 20-25 हजार करोड़ रुपये के होने के आसार है। तो विपक्ष संविधान-आरक्षण, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन 30 जुलाई को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक बार फिर योगी सरकार की ओर से पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट को 1 अगस्त को पारित किया जाएगा। इसके अलावा सत्र के दौरान कई अध्यादेशों को भी पारित किया जाएगा। सत्र में विपक्ष का रूख भी अक्रामक होने की पूरी संभावना है।

विधानसभा के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। मनीषा सिंह एडीसीपी सेंट्रल, लखनऊ ने कहा, हम लोग पूरा सुनिश्चित करेंगे कि किसी तरह से परेशानी न आए। ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य व्यवस्था के लिए प्राप्त बल लगे हुए हैं और सभी को प्राप्त ब्रीफिंग दी जा रही है।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

इस बार भी मानसून सत्र महज 5 दिनों का होगा। सत्र के हर बार की तरह इस बार भी हंगामेदार होने के आसार है। इस दौरान विपक्ष सरकार को संविधान बचावो, आरक्षण, पेपर लीक, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, बाढ़-सूखा समेत राज्य के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आज विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा। विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए हम अनुपूरक बजट लाने वाले हैं। विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

वहीं, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी दलों के नेता ने सदन को सुचारू रूप से चलाने का भरोसा दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने बैटक में कहा कि संवाद और सकारात्मक चर्चा से लोकतंत्र को मजबूत होता है। सबसे बड़ी विधानसभा होने की वजह से यूपी विधानसभा की कार्यवाही अन्य राज्यों के लिए आदर्श पेश करेगी। 

यह भी पढ़ें: MCD की बड़ी कार्रवाई, 13 सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट के बेसमेंट सील

पब्लिश्ड July 29th 2024, 10:04 IST