अपडेटेड 30 July 2024 at 16:12 IST
'चाचा को गच्चा' पर शिवपाल ने तोड़ी चुप्पी तो खूब लगे ठहाके, CM योगी से बोले- 3 साल आपके संपर्क में..
UP Vidhan Sabha Session: सीएम योगी आदित्यनाथ की गच्चा वाली बात पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है। माता प्रसाद पांडे बहुत सीनियर हैं।
- भारत
- 3 min read

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की सियासत में अब नया शब्द आया है 'गच्चा'। इस शब्द की गूंज यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में सुनाई दी। गच्चा कौन किसे दे रहा है, कौन किसको देने वाला है। इसे लेकर सदन में ठहाकों का दौर शुरू हुआ और काफी देर तक चलता रहा। गच्चे पर जारी इस गप्पेबाजी ने सदन का माहौल एकाएक बदल दिया था। खूब ठहाके लगे। खासकर तब, जब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की बात पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) भी तंज वाला तड़का लगाते रहे। वो भी खूब हंसे और इस दौरान सदन के भीतर माहौल मजाकिया हो चुका था।
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन महिला अपराध को लेकर चर्चा हो रही थी। कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के बहाने सीएम योगी ने एक तीर से तीन शिकार कर डाले। पहला माता प्रसाद, दूसरा अखिलेश यादव और तीसरा अखिलेश के चाचा शिवपाल। अखिलेश ने शिवपाल की जगह माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष की गद्दी दी। सांसद बनने पर अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, जिससे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। हालांकि चर्चाएं थीं कि अखिलेश यादव सदन में अपनी जगह चाचा शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष का पद दे सकते हैं, लेकिन वो नहीं हुआ। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चाचा को गच्चा मिलने की बात कही। सीएम के गच्चे वाले तीर पर शिवपाल काफी देर शांत रहे, लेकिन वो ज्यादा समय तक चुप्पी नहीं साध पाए और फिर पलटवार किया।
हमें गच्चा नहीं मिला है- शिवपाल सिंह यादव
सीएम योगी की 'गच्चा' वाली बात पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है। माता प्रसाद पांडे बहुत सीनियर हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि एक अलग विषय है कि आपने (माता प्रसाद पांडे) चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा (शिवपाल सिंह यादव) बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है। इनकी नियती ही ऐसी है। क्योंकि भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है। सीएम योगी की बात को सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे थे। खुद माता प्रसाद पांडे और उनकी बगल में ही बैठे शिवपाल सिंह यादव मुस्कराने लगे थे।
शिवपाल के दिल में छिपी बात सामने आई
हालांकि दिलचस्प बात ये है कि शिवपाल सिंह यादव ने दिल में जो छिपा रखा था, वो जुबां पर आ गया था। शिवपाल ने मौका और नजाकत का फायदा उठाते हुए बीजेपी के साथ ही अखिलेश को भी मैसेज दे दिया। शिवपाल ने मान लिया कि वो बीजेपी के संपर्क में थे। अपने बयान में शिवपाल ने कहा- '3 साल तो आपके संपर्क में भी रहे लेकिन आपने भी तो गच्चा दिया था।' एक तरीके से शिवपाल सिंह यादव ने उन चर्चाओं पर अपनी मुहर लगा दी, जब बहुत पहले उनके बीजेपी के संपर्क में होने की बात थी।
Advertisement
शिवपाल यादव ने BJP के लिए छोड़ा शिगूफा
इस 'गच्चा' की गप्पेबाजी में समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के लिए भी 'गच्चे' वाला शिगूफा छोड़ दिया। शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि मैं भी कह दे रहा हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी। और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 16:12 IST